Mradhubhashi
Search
Close this search box.

स्वास्थ्य सेवाओं को झटका देंगे Junior Doctor

2000 जूनियर डॉक्टर आज हड़ताल पर

इंदौर. अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर आज से प्रदेश भर में हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दी है। एमवाय अस्पताल के बाहर हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों ने साफ तौर पर शासन को चेतावनी दी है कि आज अगर मांगे नहीं मानी जाएगी तो कल से कोविड-19 अस्पताल में भी जूनियर डॉक्टरों द्वारा अपनी सेवाएं बंद की जाएगी।

प्रदेश में 2000 जूनियर डॉक्टर आज हड़ताल पर

एमवाय अस्पताल के बाहर आज जुड़ा ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया। पूरे प्रदेश में 2000 जूनियर डॉक्टर कि आज हड़ताल हैं और अकेले इंदौर में 450 डॉक्टर हड़ताल पर है, जिसमें एमवाय अस्पताल, शासकीय डेंटल मेडिकल कॉलेज और गवर्नमेंट कैंसर हॉस्पिटल अस्पतालों के डॉक्टर शामिल हैं। जूनियर डॉक्टरों के जॉइन प्रेसिडेंट डॉक्टर रण सिंह तोमर ने बताया कि पिछले एक वर्ष से लगातार कोरोना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं हालांकि मई माह में उनकी कुछ मांगे मान ली गई थी लेकिन फिलहाल लिखित में आदेश नहीं मिलने से नाराजगी व्यक्त की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट