Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indore में बना रहेगा Lockdown ? जानिए जवाब

अनलॉक को लेकर अभी तक कोई भी निर्णय नहीं

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में अभी भी 5% से अधिक कोरोना पॉसिटिविटी रेट बना हुआ है। इसी को देखते हुए शहर को राहत मिलेगी या नहीं मिलेगी इन सभी विषयों को लेकर क्राइसिस कमेटी की बैठक का दौर जारी है, कमेटी में शामिल सदस्य शहर को खोलने के मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं ले पाए हैं।

अनलॉक को लेकर अभी तक कोई भी निर्णय नहीं

इंदौर में लगातार कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद शहर में पिछले कई दिनों से सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान सहित निजी व सार्वजनिक कार्यक्रम पूरी तरह से बंद है, मुख्यमंत्री द्वारा डब्लूएचओ का हवाला देते हुए कहा गया था कि जिन शहरों में 5% से कम पॉसिटिव रेट रहेगा  वहां पर राहत दी जाएगी। लेकिन इंदौर शहर में 5% से अधिक जारी है। जिसके चलते हुए इंदौर में अभी तक अनलॉक को लेकर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। सांसद शंकर लालवानी और जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा की बैठक कर इस मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट