Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Lok Sabha Election 2024: चुनाव के लिए JP Nadda की अपनी टीम, इन दिग्गज नेताओं को शामिल किया

lok sabha चुनाव के लिए JP Nadda की अपनी टीम, इन दिग्गज नेताओं को शामिल किया

Lok Sabha Election 2024: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) की तैयारियां एक कदम और बढ़ गईं हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम (JP Nadda Team) बनाई है। इस टीम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, (Vasundhra raje) झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास (Raghubar das) को शामिल किया गया है। इन तीनों को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि तेलंगाना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय और सांसद राधामोहन अग्रवाल को महामंत्री बनाया गया है

Lok Sabha Election 2024: नड्डा (JP Nadda Team) की इस टीम में 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री 8 बनाए गए हैं। इसके अलावा 13 राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए हैं। इन लोगों को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है- डॉ. रमन सिंह, विधायक (छत्तीसगढ़), वसुंधरा राजे, विधायक (राजस्थान), रघुबर दास (झारखंड), बैजयंत पांडा (ओडिशा), सरोज पाण्डेय, सांसद (छत्तीसगढ़), रेखा वर्मा, सांसद (उत्तर प्रदेश), डीके. अरुणा (तेलंगाना), एम. चौबा एओ (नगालैंज), अब्दुल्ला कुट्टी (केरल), लक्ष्मीकांत बाजपेई, सांसद (उत्तर प्रदेश), लता उसेंडी (छत्तीसगढ़), तारिक मंसूर, विधान परिषद सदस्य (उत्तर प्रदेश)।

ये बनाए गए हैं राष्ट्रीय महामंत्री
Lok Sabha Election 2024: अरुण सिंह, सांसद (उत्तर प्रदेश), कैलाश विजयवर्गीय (मध्य प्रदेश), दुष्यंत कुमार गौतम (दिल्ली), तरुण चुग (पंजाब), विनोद तावड़े (महाराष्ट्र), सुनील बंसल (राजस्थान), संजय बंदी, सांसद (तेलंगाना) राधा मोहन अग्रवाल, सांसद (उत्तर प्रदेश)

ये राष्ट्रीय बनाए गए
Lok Sabha Election 2024: विजया राहटकर (महाराष्ट्र), सत्या कुमार (आंध्र प्रदेश), अरविंद मेनन (दिल्ली),
पंकजा मुंडे (महाराष्ट्र), नरेन्द्र सिंह रैना (पंजाब), डॉ. अल्का गुर्जर (राजस्थान),
अनुपम हाजरा (पश्चिम बंगाल), ओमप्रकाश धुर्वे (मध्य प्रदेश), ऋतुराज सिन्हा (बिहार), आशा लाकड़ा (झारखंड), कामख्या प्रसाद तासा (असम), सुरेन्द्र सिंह नागर (उत्तर प्रदेश), अनिल अटोनी (केरल)

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट