Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लग गई मुहर, Mukesh Ambani शेयर बाजार में धमाका करने को तैयार, इस दिन आएगा Jio का IPO

लग गई मुहर, Mukesh Ambani शेयर बाजार में धमाका करने को तैयार, इस दिन आएगा Jio का IPO

Jio Financial Services: मुकेश अंबानी एक बार फिर सबको चौंकाने के लिए तैयार हैं। हाल में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) से डीमर्ज हुए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) शेयर बाजार में धमाका करने वाला है। 21 अगस्त को मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही। इसके साथ ही देशभर के लाखों निवेशक का इंतजार खत्म होने जा रहा है। गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) को डीमर्ज कर अलग एंटिटी बनाई गई है। पिछले सप्ताह ही जिन निवेशकों के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर थे, उनके खाते में जियो के मुफ्त शेयर आने शुरू हुए थे।

दरअसल, कंपनी ने घोषणा की थी कि जिस निवेशक के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के जितने शेयर होंगे, उसे उतने ही जियो के शेयर (Jio Share) मुफ्त दिए जाएंगे। यानी आपके पास रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) के 100 शेयर थे तो आपको मुफ्त में जियो के 100 शेयर मिले होंगे। बॉब्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर नोटिस में बताया है कि एक्सचेंज के ट्रेडिंग मेंबर्स को सूचित किया जाता है कि सोमवार से फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जो पहले रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) के इक्विटी शेयरों को लिस्टिडेड होगा। सिक्योरिटज के ग्रुप टी की लिस्ट में एक्सचेंज पर ट्रांजेक्शन के लिए स्वीकार किया जाएगा।

एफटीएसई रसेल (ftse russell) द्वारा जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) की लिस्टिंग इंडेक्सेस से स्टॉक हटाने की योजना से ठीक एक दिन पहले तय हुई है।

लग गई मुहर, Mukesh Ambani शेयर बाजार में धमाका करने को तैयार, इस दिन आएगा Jio का IPO

20 कारोबारी दिनों के बाद ट्रेडिंग शुरू करने में नाकामयाब रहने पर लिस्ट से हटाया जाएगा

एफटीएसई रसेल ने पहले बताया था कि वह 20 कारोबारी दिनों के बाद ट्रेडिंग शुरू करने में नाकामयाब रहने पर कई एफटीएसई इंडेक्सेस से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को हटा देगा। इंडेक्सेस सर्विस प्रोवाइडर्स के नोटिस में बताया गया है कि 20 जुलाई को शामिल किए जाने के बाद से कंपनी ने निश्चित ट्रेडिंग टेड की घोषणा नहीं की है। यह चूक 22 अगस्त से प्रभावी हो जाएगी। वर्तमान में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज एक डमी टिकर के तहत लिस्टिड है। शेयर में ट्रेडिंग नहीं हो रही है। बीएसई नोटिस में बताया गया है कि शेयर 10 कारोबारी दिनों के लिए ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में रहेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट