इंदौर में प्रेस वार्ता करते हुए, जया किशोरी ने द केरला फिल्म को लेकर कही बड़ी बात - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

इंदौर में प्रेस वार्ता करते हुए, जया किशोरी ने द केरला फिल्म को लेकर कही बड़ी बात

इंदौर में प्रेस वार्ता करते हुए, जया किशोरी ने द केरला फिल्म को लेकर कही बड़ी बात

जया किशोरी मोटिवेशनल स्पीकर, भजन गायक कथा वाचक जया किशोरी आज इंदौर पहुंची। पत्रकारों से चर्चा करते हुए जया किशोरी ने इंदौर शहर की तारीफ की और बताया की वह कई बार इंदौर में कथाएं कर चुकी है।

आगे उन्होंने कहा देश का सबसे स्वच्छ शहर उन्हें इंदौर काफी पसंद है। इसके साथ ही युवाओं को संस्कृति से जोड़ने का संदेश दिया। द केरला मूवी को लेकर जया किशोरी ने कहा मूवी में दिखाए गए धर्म परिवर्तन सही भी हो सकते है अगर मूवी में दिखाया गया उतना धर्म परिवर्तन नहीं भी हुआ है और अगर एक भी धर्म परिवर्तन हुआ है तो वह क्यूँ हुआ ?

यह सोचने का विषय है। इसके साथ ही राजनीति करने वालों को भी जया किशोरी ने संदेश देते हुए कहा अगर राजनीति करनी है तो कृष्ण के जैसी राजनीति करो उन्होंने भी महाभारत में राजनीति की थी इसके साथ ही जया किशोरी ने कहा धर्म के साथ जुड़े रहना। अपने शास्त्रों से जुड़े रहना अपने कैरियर से जुड़े रहना और जब व्यक्ति धर्म से जुड़ा रहता है तो उसका कैरियर और जीवन काफी अच्छा हो जाता है। विशेष तौर पर परिजनों को अपने बच्चों को संस्कृति के बारे में ज्ञान देना चाहिए ।