बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री के लगे मुर्दाबाद के पोस्टर - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री के लगे मुर्दाबाद के पोस्टर

बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री के लगे मुर्दाबाद के पोस्टर

भोपाल – बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु के बारे में दिए आपत्तिजनक बयान को लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है, इसी कड़ी में 20 मई को भोपाल के एकांत पार्क के पास बड़ी संख्या में कलचुरी समाज के लोगों ने धरना दिया

श्री सहस्त्रबाहु कलचुरि महासभा के बेनर तले धरना प्रदर्शन को लेकर महासभा के उपाध्यक्ष एलएन मालवीया का कहना है की पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु के बारे में आपतिजनक टिप्पणी की है और वह पुरानो का हवाला दे रहे है

उन्होंने सोशल मीडिया पर खेद जताया है लेकिन माफ़ी नहीं मांगी और हमने उनसे जानकारी मांगी है की वो बताएं की जो कहा है वो किस पुराण में कहा लिखा है

उनके बयान से समाज में आक्रोश है यादव,ताम्रकर समाज राजपूत समाज में भी नाराज़गी है

पुरे देश भर में प्रदर्शन हो रहे है,अगर धीरेन्द्र शास्त्री ने माफ़ी नहीं क़ानूनी लडाई लड़ेंगे और एफ इआर करायेंगे,हमने पीएम मोदी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ,कानून मंत्री , मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री , गृह मंत्री को भी पत्र लीखकर कार्रवाई की मांग की है