संभागायुक्त ने रिश्वत की शिकायत पर पटवारी को मौके पर किया निलंबित - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi

संभागायुक्त ने रिश्वत की शिकायत पर पटवारी को मौके पर किया निलंबित

संभागायुक्त ने रिश्वत की शिकायत पर पटवारी को मौके पर किया निलंबित

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान-2 के तहत मऊ में आयोजित शिविर में संभाग आयुक्त माल सिंह भायडिया ने सुनी समस्या

प्रदीप जैन/सारंगपुर- मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान-2 अंतर्गत ग्राम पंचायत मऊ में आयोजित शिविर का शुभारंभ भोपाल संभागायुक्त मालसिंह भायडिया ने किया। इस दौरान श्री भायडिया के समक्ष पटवारी की रिश्वत लेने की शिकायत, विद्युत समस्या सहित अन्य समस्याएं आई है।

जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर हल्का पटवारी रामकरण कीर को निलंबित किया और विद्युत कंपनी की लापरवाही पर जेई योगेश चौरसिया को मंच पर बुलाकर फटकार लगाई और एसई विद्युत कंपनी को व्यवस्था को सुधारने के लिए निर्देशित करने की बात श्रीभायडिया ने की।

संभागायुक्त ने मंच से जब ग्रामीणों से पूछा की पंचायत के द्वारा किसी योजना के लाभ के बदले रुपये की मांग तो नहीं की जाती है तो ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास एवं शासन की अन्य योजना का लाभ दिलाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा किसी भी रूप में राशि नहीं ली जाती है। इस पर उन्होंने सरपंच रईस मंसूरी व पंचायत अमले की मंच से प्रशंसा की और सभी पंचायतों को इसी तरह कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ अक्षय कुमार तेम्रवाल, सारंगपुर एसडीएम संजय उपाध्याय, तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव, जनपद सीईओ प्रमोद कुमार सिंह उपस्थित थे। इस दौरान ग्राम पंचायत मऊ के सरपंच रईस मंसूरी, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष शरीफ मंसूरी, पंचायत सचिव लाड सिंह कुंभकार, रोजगार सहायक नेहा जायसवाल, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।