Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ग्वालियर -चम्बल के 3 दिवसीय दौरे पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया | जानिए क्यों खास है यह दौरा

ग्वालियर -चम्बल के 3 दिवसीय दौरे पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

21 से 23 मई तक अंचल के दौरे पर रहेंगे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर,करेरा,दिनारा,कोलारस,शिवपुरी,गुना,अशोकनगर और मुंगावली मे कई कार्यक्रमों मे होंगे शामिल

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल से अपने 3 दिवसीय दौरे कई शुरुआत करेंगे,केन्द्रीय मंत्री सिंधिया वैसे तो आपने कर्मक्षेत्र मे हमेशा ही आते रहते है लेकिन इस बार का दौरा कुछ अलग है ,केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के इस दौरे को जहां विधानसभा और लोकसभा की तैयारी कई शुरुआत के तौर पर देखा जा रह है तो कई राजनैतिक पंडित इसे काँग्रेस के लगातार ग्वालियर चम्बल मे बढ़ते दखल और दौरों के जवाब मे देख रहे है हालांकि उपचुनाव मे काँग्रेस कु सिंधिया के गढ़ मे मुँह की खानी पड़ी थी और सिंधिया समर्थकों को विजयश्री प्राप्त हुई थी और अभी भी काँग्रेस सिंधिया के जाने के बाद का डैमेज कंट्रोल नहीं कर पायी है और लगातार कोशिश मे लगी है

सूत्रों की माने तो अब केन्द्रीय मंत्री सिंधिया एक्शन मोड मे आ गए है और अपने गढ़ की कसावट मे लग गए है कुछ जानकारों का कहना है की वरिष्ठ नेत्रतत्व द्वारा चुनाव की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए है

इस दौरे मे केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर चम्बल की लगभग हर विधानसभा मे पहुंचेंगे और विभिन्न समाजों के लोगों से मुलाकात करेंगे और सम्मेलनों मे शामिल होंगे कल 21 मई 2:30 बजे ग्वालियर मे वैशय समाज सम्मेलन मे शामिल होंगे और शाम 5 बजे नरवर पहुंचेंगे और पाल/बघेल/गड़रिया समाज सम्मेलन मे शामिल होंगे और इसी दिन शाम 7:30 बजे करेरा पहुंचेंगे और यादव समाज के सम्मेलन मे शामिल होंगे

दूसरे दिन 22 मई को केन्द्रीय मंत्री सिंधिया शिवपुरी से गुना पहुंचेंगे और कोलारस विधानसभा से होकर निकलेंगे हालांकि अभी तक जारी किए गए दौरे मे शिवपुरी ,पड़ोरा ,कोलारस के कार्यकर्मों को लोकल प्रोग्राम का नाम से जारी किया गया है , यह स्पष्ट नहीं किया गया है की इन विधानसभाओ मे किस तरह के कार्यक्रम तय किए गए है , हालांकि रात्री विश्राम गुना मे निश्चित किया गया है

तीसरे दिन 23 मई को भी गुना और अशोकनगर के कार्यक्रमों को लोकल प्रोग्राम नाम से जारी किया गया है लेकिन सिर्फ मुंगावली के कार्यक्रम के स्थान से अंदाजा है की यह जैन समाज का कार्यक्रम हो सकता है मुंगावली से केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सीधे भोपाल पहुंचेंगे उर वह विमान द्वारा दिल्ली रवाना होंगे

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट