Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन के केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में 15 करोड़ घोटाले मामले मे जेल अधीक्षक उषा रोज को किया गिरफ्तार

उज्जैन के केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में 15 करोड़ घोटाले मामले मे जेल अधीक्षक उषा रोज को किया गिरफ्तार

उज्जैन के केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में 15 करोड़ के भविष्य निधि घोटाले मामले में पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया। घोटाले का मुख्य सरगना रिपुदमन को भी पुलिस ने बनारस से पकड़ा है। अब तक इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों की गिरफ्तारी की है। दो दिन पूर्व रिपुदमन के घर से पुलिस ने कई दस्तावेज जब तक किए हैं।

उषा राज को मामले में आरोपी बना लिया है

उज्जैन की केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में हुए 15 करोड़ रुपए के भविष्य निधि घोटाले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। यहां पुलिस ने पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज को मामले में आरोपी बना लिया है। दरअसल एक दिन पहले रात्रि में उषा राज को इंदौर के अस्पताल से उज्जैन लाया गया। जहां पूछताछ के बाद उस पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली गई है। वहीं थाना भैरवगढ़ पुलिस अब उषा राज को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी।

5000 का इनाम भी घोषित था।

घोटाले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी जब जेल में अकाउंट का कार्य संभालने वाला रिपुदमन को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया । रिपुदमन पर 5000 का इनाम भी घोषित था। उसे तलाशने के लिए थाना महाकाल पुलिस की टीम रिपुदमन के भाई आरक्षक आदर्श प्रताप को लेकर बनारस उसके गांव पहुंची। घेराबंदी के बाद रिपुदमन को पकडा। पुलिस शनिवार शाम तक रिपुदमन और उषा राज को कोर्ट लेकर उज्जैन पहुंचेगी ।

मामले को लेकर एडिशनल एसपी इंद्रजीत बाकलवार ने कहा कि जेल अधीक्षक उषा राज को इंदौर के सीएचएल अस्पताल से लाया गया और देर रात गिरफ्तारी दर्शाई गई है। वही रिपुदमन को मिर्जापुर और बनारस के बीच से पकड़ा गया है। मामले में कार्रवाई लगातार जारी है। बैंक स्टेटमेंट लिए जा रहे हैं। ट्रेजरी विभाग से भी दस्तावेज जप्त किए जा रहे हैं। आने वाले समय में और भी आरोपी बढ़ेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट