Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IT Raid: पूर्व मंत्री आजम खां के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, MP से UP तक ताबड़तोड़ छापों से राजनेताओं में हड़कंप

IT Raid

IT Raid: चुनावी माहौल के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग (इनकम टैक्स) ने बड़ी कार्रवाई की है। दोनों एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश एवं समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री आजम खान (azam Khan) के 30 ठिकानों पर छापेमारी की है। आजम के रामपुर (Rampur) स्थित आवास से लेकर लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद समेत तीन दर्जन ठिकानों पर जांच-पड़ताल चल रही है।

सूत्रों का कहना है कि मध्य प्रदेश में भी आजम खान के ठिकानों पर छापेमारी जारी है। आजम के खिलाफ 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने के मामले में 30 मुकदमे दर्ज हैं। प्रशासन ने उन्हें भू-माफिया घोषित किया था। ईडी ने भी आजम के खिलाफ केस दर्ज किया था।

पुराने मामले में चल रही जांच-पड़ताल
ईडी की टीम लखनऊ (lucknow) से रामपुर पहुंचकर कई बार जांच-पड़ताल की। गुरुवार की सुबह ईडी उनके घर पहुंच गई। पूर्व मंत्री के घर को पुलिस ने चारों ओर से घेर रखा है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि आजम के खिलाफ पुराने मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट