Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IPL 2021 CSK vs SRH: लगातार पांचवी जीत के बाद, कप्तान धोनी ने बताए विजय के राज

IPL 2021 CSK vs SRH: IPL 2021 में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स का विजय रथ रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार जीत दर्ज करते हुए वह अपने लक्ष्य की ओर बड़े जा रहा है। बुधवार को चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर पांचवी जीत दर्ज की।

शुरुआत रही थी खराब

IPL 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। टीम का प्रदर्शन आखिरी कुछ मैचों में बेहतर था और वह प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी। इस साल भी CSK की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसको पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में फिर से इस बात के कयास लगाए जाने लगे कि चेन्नई सुपरकिंग्स का हाल एक बार फिर से पहले जैसा होगा, लेकि चेन्नई सुपरकिंग्स ने नई रणनीति बनाई और नए मंसूबों के साथ मैदान में उतरी। इसके बाद CSK ने लगातार पांच मैचों में जीत दर्ज की।

कप्तान धोनी ने की खिलाडियों की प्रशंसा

सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उन्हें दिल्ली में इस तरह की पिच की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि हमने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं थी। मैं इस बात से हैरान हूं कि दिल्ली का विकेट इतना अच्छा था और ओस भी नहीं थी। सलामी जोड़ी ने बेहतर साझेदारी की। पिछले साल के प्रदर्शन पर बोलते हुए कप्तान धोनी ने कहा कि खिलाड़ियों ने इस साल अधिक जिम्मेदारी ली है।

पिछले 10 साल से टीम में बदलाव नहीं

उन्होंने कहा कि यदि आप पिछले आठ से 10 साल को देखें तो हमारी टीम में काफी बदलाव नहीं हुए हैं। हम उन खिलाड़ियों की भी प्रशंसा करते हैं जिन्हें अवसर नहीं मिला है। विश्वास कायम रखने की कोशिश की जाती हैं और जब आपको अवसर मिले जो आपको इसके लिए तैयार रहना चाहिए। ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल रखना ज्यादा जरूरी है। हमें उन खिलाड़ियों को भी श्रेय देना होगा जो नहीं खेल रहे।’

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट