Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: पिछले 24 घंटों में 3 लाख 80 हजार नए मामले आए सामने, 3647 हारे जिंदगी की जंग

Coronavirus: भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन-प्रतिदिन यह विकराल रूप लेता जा रहा है। कोरोना के मरीज रोजाना नया रिकॉर्ड कायम करते जा रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर कोरोना ने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया। बुधवार को पिछले 24 घंटों में 3 लाख 80 हजार नए मामले सामने आए।

24 घंटों में हुई 3647 लोगों की मौत

पिछले साल देश में उठी कोरोना की लहर अब सुनामी में तब्दील हो चुकी है। कोरोना के रोजाना लाखों केस सामने आ रहे हैं। देश में बुधवार को 3 लाख 80 हजार नए केस सामने आए, वहीं कोरोना की वजह से 3647 लोगों को अपनी जान भी गंवाना पड़ी। इस तरह देश में अब कोरोना के मामले बढ़कर 18,368,096 हो गई है। अब तक देश में इस खतरनाक वायरस से 204,812 लोग जिंदगी की जंग हार चुके हैं। भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 30 लाख को पार कर गया है। कोरोना की दूसरी लहर में भारत ने कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है।

15,078,276 लोग हो चुके हैं अब तक स्वस्थ

वहीं इस मामले का सुखद पक्ष यह भी है कि इस महामारी से अब तक 15,078,276 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं करीब 30 लाख 80 हजार से अधिक लोग अब भी संक्रमण से प्रभावित हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का करीब 17 फीसद है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर करीब 81 फीसद रह गई है। 10 राज्य इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है। महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश उन राज्यों में शामिल है, जहां कोविड-19 से रोजाना होने वाली मौत के 79 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, झारखंड, राजस्थान, पंजाब और मध्य प्रदेश कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों में सामिल हैं।

10 राज्य हैं सबसे ज्यादा प्रभावित

महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश उन 10 राज्यों में शामिल हैं, जहां कोविड-19 से रोज होने वाली मौत के 79 प्रतिशत मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में 3647 लोगों ने जान गंवा दी, जो अब तक एक दिन में हुई सबसे अधिक मौत हुई है। इसके साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या 204,812 पर पहुंच गई है। छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, झारखंड, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश उन 10 राज्यों में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट