Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंटर्न कर रहे स्टूडेंट्स एम्स के बाहर बैठे हड़ताल पर

भोपाल। एम्स में इंटर्न कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने इंसेंटिव की मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। डॉक्टरों का कहना है कि प्रबंधन ने 5 महीने का इंसेंटिव नहीं दिया है जबकि करो ना काल में उन्होंने ड्यूटी की थी अब 5 महीने का इंसेंटिव प्रबंधन के पास बकाया है जब तक इंसेंटिव नहीं दिया जाएगा तब तक वह हड़ताल जारी रखेंगे।

राजधानी में स्‍थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के 100 से ज्यादा इंटर्न छात्रों ने कॉलेज के सामने प्रदर्शन शुरू करते हुए प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उनका कहना है कि अप्रैल के बाद से उन्हें कोविड इंसेंटिव का भुगतान नहीं किया गया है। छात्रों ने एम्स प्रबंधन से कई बार इस मुद्दे पर बात की थी, लेकिन कोई हल नहीं निकलने की वजह से गुरुवार को डायरेक्टर डॉ सरमन सिंह ने छात्रों को बातचीत के लिए बुलाया, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े हैं। छात्रों का कहना है कि जब तक कोई लिखित में आश्वासन नहीं मिल जाता, वह आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट