Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर-उज्जैन के सांसदों ने रेल मंत्री से की मांग, जानकर खुश हो जाएंगे दोनों शहरों के लोग

इंदौर-उज्जैन के सांसदों ने रेल मंत्री से की मांग जानकर खुश हो जाएंगे दोनों शहरों के लोग (1)

इंदौर सांसद शंकर लालवानी और उज्जैन अनिल फिरोजिया ने रेल मंत्री से मिलकलर अपने-अपने क्षेत्र के लिए रेलवे नेटवर्क बढ़ाने की मांग उठाई है. उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से मुलाकात कर वन्दे भारत एक्प्रेस ट्रेन को उज्जैन से भी जोड़ने की मांग को लेकर पत्र सौंपा है। रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उज्जैन को भी यह सौगात मिलेगी वही भोपाल की तर्ज पर सिहस्थ से पहले हाईटेक एयरपोर्ट जैसा स्टेशन तैयार किया जाना है जिसकी डीपीआरपी तैयार की गई है। वहीं इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को बाणगंगा की तरफ से भी विकसित करने की मांग उठी है। इसे लेकर सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इसके बाद मंत्री ने इसके लिए सर्वे के निर्देश दिए है।

महाकाल भक्तों के लिए मांगी वंदे भारत की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पूर्व भोपाल में वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया था अब इस ट्रेन को उज्जैन से जोड़ने के लिए सांसद अनिल फिरोजिया ने रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से चर्चा का एक पत्र सौंपा है। उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने रेलमंत्री को बताया की विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर के दरबार में देश विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे है। यात्रियों की सुविधा के लिए सांसद अनिल फिरोजिया ने वंदे भारत को उज्जैन से चलाने की मांग रखी है और जल्द ही वंदे भारत से भारतवर्ष के लोग और महाकाल की नगरी में पहुंचेंगे इसका आश्वासन रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने दीया है। सांसद अनिल फिरोजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही वंदे भारत ट्रेन उज्जैन से जुड़ेगी। वहीं भोपाल की तर्ज पर उज्जैन में भी चल हाईटेक स्टेशन बनाया जाएगा जो एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा इस रेलवे स्टेशन को सी हस के पूर्व तैयार किया जाएगा और इसकी डीपीआर भी तैयार की गई है ।

5 लाख लोगों का 5 किमी का लंबा चक्कर बचेगा

इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के विकास की भी योजना बन रही है। साथ ही, आने वाले समय की जरुरतों को देखते हुए लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन को बाणगंगा क्षेत्र की तरफ से भी विकसित किया जाना चाहिए। लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर बाणगंगा की तरफ भी प्लेटफार्म, स्टेशन की मूलभूत सुविधाएं एवं पहुंच मार्ग बना दिया जाए तो इस तरफ रहने वाले करीब 5 लाख लोगों को स्टेशन जाने के लिए 5 किलोमीटर का लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इससे सड़क पर वाहनों का अनावश्यक दबाव कम होगा। इसके साथ ही लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर भी एक ही तरफ बोझ नहीं बढ़ेगा। रेल मंत्री से मुलाकात कर लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को बाणगंगा की तरफ से विकसित करने के लिए लेटर दिया है। मंत्री ने अधिकारियों को इस पर सर्वे करने के लिए निर्देश दिए दिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट