Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उज्जैन में कहा – कांग्रेस को कथा से और भगवान से आपत्ति है

कांग्रेस को कथा से और भगवान से आपत्ति है

मध्य प्रदेश सरकार के ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे यहा पर उन्होंने बाबा महाकाल के चौखट से दर्शन पूजन किया। भगवान नंदी के पीछे बैठ कर पूजन पाठ किया। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाबा महाकाल की कृपा बनी रहे इसकी कामना की है। कांग्रेस को कथा से और भगवान से आपत्ति है।

संतो पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है। काग्रेस ने शब्द ही गलत प्रयोग कर लिया। संत अनिरुद्ध आचार्य को बम से उड़ाने की धमकी पर कहा कि उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी।पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री पर हुई एफआर पर उन्होंने कहा कि मुझे तो कारण समझ में नहीं आया है।

बाबा महाकाल की नगरी में प्रदेश के ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दोपहर 1:00 बजे पहुंचे यह पर उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया उनके साथ उनके कई समर्थक भी बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे यहां पर उन्होंने गर्भ घर की चौखट से ही पूजन अभिषेक किया महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा ने गृहमंत्री को पूजन करवाया।

इसके बाद नंदीहाल में बैठकर गृहमंत्री ने बाबा का स्मरण कर ध्यान लगाया। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि अगर उज्जैन आए हैं तो बाबा की शरण में आना जरूरी है पूरे प्रदेश की खुशहाली की कामना बाबा महाकाल से की है वहीं कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में चल रही कथाओं के आरोप पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कथा से और भगवान से आपत्ति है। संतो पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है। काग्रेस ने शब्द ही गलत प्रयोग कर लिया।

अंतर्राष्ट्रीय संत अनिरुद्धधचार्य के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी पर कहा कि उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी। महाराष्ट्र में हुए पंडित धीरेन शास्त्री पर हुई fir पर कहा की पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री पर हुई एफआर पर उन्होंने कहा कि मुझे तो कारण समझ में नहीं आया है। महाकाल दर्शन के बाद शहर में चल रही प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होने के लिए पहुंचे यहां पर उन्होंने कथावाचक से आशीर्वाद लिया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट