Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर पुलिस ने फरार भूमाफियाओं को पकड़ने के लिए अपनाया ये तरीका

INDORE

इंदौर। खजराना पुलिस ने पिछले दिनों भूमाफिया के खिलाफ अलग-अलग शिकायते मिलने के बाद अपराध दर्ज कर भूमाफिया की धर पकड़ शुरू की थी, अब तक पुलिस ने 10 से ज्यादा भूमाफियाओं को गिरफ्तार कर चुकी है, वही कुछ भूमाफिया अभी भी फरार चल रहे हे पुलिस की दो अलग-अलग टीमें फरार भूमाफियाओं की तलाश में इंदौर शहर के अलावा बाहरी राज्यों में आरोपियों की तलाश में जुटी है, वही पुलिस ने आरोपी दीपक मद्दा पर फरारी के दौरान 20 हजार से इनाम बढ़ाकर 30 हजार करने का प्रस्ताव एसपी को भेजा है तो एक आरोपी की पुलिस ने अग्रिम जमानत को भी आज ख़ारिज करवाया है पुलिस को उम्मीद हे की सभी फरार आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

फरार भूमाफिया की अग्रिम जमानत को कराया ख़ारिज

खजराना पुलिस ने शहर के बड़े भूमाफियाओ के साथी फरार भूमाफिया बब्बू ,छब्बू व अन्य को गिरफ्तार तो कर लिया है , लेकिन अब भी कुछ माफिया जो नामी है वह पुलिस की गिरफ्त से दूर भाग खड़े हुए है, पुलिस ने जो एसआईटी की टीम बनाई है वह फरार आरोपियों की तलाश में लगी हुई है, अब पुलिस ने आरोपियों पर इनाम की राशि और बढ़ाने का प्रस्ताव एसपी को भेजा है, जल्द फरार आरोपियों पर इनाम की राशि भी बढ़ जाएगी तो कुछ आरोपी अपनी अग्रिम जमानत करवाने में जुटे थे पुलिस ने आज एक फरार भूमाफिया की अग्रिम जमानत को ख़ारिज भी करवा दिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट