Mradhubhashi
Search
Close this search box.

11 अप्रैल को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 अब 20 जून को

MPPSC

इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को आगे बढ़ा दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब यह प्रारंभिक परीक्षा 20 जून को आयोजित की जाएगी। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके चलते यह फैसला लेना पड़ा है। पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल को होनी थी। प्रस्तावित 20 जून की तिथि संभावित है। गौरतलब है, मध्यप्रदेश में पिछले दिनों से दो हजार से ज्यादा कोरोना केसेस रोजाना नए आ रहे हैं। इनमें इंदौर और भोपाल जैसे शहरों में 500 से 600 केस आ रहे हैं।

अभ्यर्थियों को कल से ही आने वाले थे SMS

अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर की जानकारी SMS के जरिए परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले देने की तैयारी थी। इससे पहले सरकार ने लाॅकडाउन को सख्त कर दिया। साथ ही, महाराष्ट्र सहित बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी सख्ती बढ़ा दी है। ऐसे में आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए 11 अप्रैल की परीक्षा को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट