Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कल से इंदौर में बढ़ जायेंगे दूध के दाम, इस कारण हुई दामों में वृद्धि

prices will increase.

इंदौर। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में दूध विक्रेताओं ने आम जनता को प्रशासन के आदेशानुसार उपभोक्ता के घर-घर जाकर कई परेशानियों के बावजूद भी निरंतर दूध पहुंचाया लेकिन अब एक अप्रैल यानी कल से इंदौरियाें को महंगाई का एक और झटका लगेगा। शहर में दूध 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ जाएंगे। यानि अब तक 46 रुपए मिलने वाला बंधी का दूध 49 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। वहीं, डेयरी पर खेरची में 50 रुपए प्रति लीटर मिलने वाला दूध 53 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। ये निर्णय बुधवार को हुई इंदौर दुग्ध संघ की बैठक में लिया गया है।

पशु आहार की कीमतों में हुई वृद्धि

जिस प्रकार महंगाई के कारण लगातार पशु आहार की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, उसी कारण कपास 32 सौ रुपे प्रति क्विंटल व भूसा अधिक महंगा होने के साथ ही हरा चारा उपलब्ध ना होने के कारण पशुओं की उत्पादन क्षमता भी गर्मी के कारण कम हो गई है, दूध विक्रेता द्वारा 1 अप्रैल से दूध में 40 पैसे प्रति फैक्ट की वृद्धि की गई है अब तक विक्रेता उत्पादक से 6.50 प्रति पैकेट दूध खरीद रहा था जो अब 1 अप्रैल से विक्रेता उत्पादक से दूध 6.90 पैसा प्रति फैक्ट(41-40 पैसे प्रति लीटर) उपभोक्ताओं को दूध परिवहन के भाव में डीजल व पेट्रोल की कीमतों में भी अधिक वृद्धि होने के कारण दूध का परिवहन भी काफी महंगा हो गया है।

इंदौर दुग्ध महासंघ की हुई बैठक

मंगलवार को इंदौर दुग्ध महासंघ की बैठक हुई। इसमें शामिल मध्यप्रदेश दुग्ध विक्रेता महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष भारत मथुरावाला ने बताया कि पशुधन महंगा, खली पशु आहार के भाव में वृद्धि, हरे चारे में कमी, डीजल व पेट्रोल के भाव बढ़ने से दूध की उत्पादन लागत बढ़ गई है। इसके अलावा इस वर्ष पर्याप्त वर्षा न होने से पानी की भी कमी है। महंगाई की मार चौतरफा है। उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति भी कम हुई है। वर्तमान में कोरोना भी बढ़ रहा है। लॉकडाउन की संभावना भी है।

आम आदमी पर पड़ेगा असर

मथुरावाला ने बताया कि इसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। बैठक में प्रेमसिंह ठाकुर, आशीष पाटोदी, सोहन कप्तान, तुलसीराम पाल आदि मौजूद थे। मथुरावाला के मुताबिक अभी 6.5 रुपए प्रति फैट से दूध खरीद रहे थे, लेकिन 1 अप्रैल से 6 रुपए 90 पैसे प्रति फैट के हिसाब से पैसा देंगे। अभी ये भाव 46 रुपए लीटर है यानी कल से इसमें तीन रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो जाएगी। दुकान से यदि कोई ग्राहक दूध लेता है, तो उसे 53 रुपए प्रति लीटर का रेट भी मिल सकेगा, लेकिन बंदी वाले लोगो को 49 रुपए में मिलेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट