Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indore Special Train: इंदौर से जयपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन यात्रियों को मिलेगा फायदा

Indore Special Train: इंदौर से जयपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन यात्रियों को मिलेगा फायदा

Indore Jaipur Special Train: त्योहार को लेकर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों(Train) का परिचालन शुरू किया जा रहा है। इस क्रम में अब दिवाली को लेकर इंदौर जयपुर के बीच स्पेशल ट्रेनें(Train) चलाई जाने वाली है।दिवाली से पहले रेलवे इंदौर से जयपुर के बीच स्पेशल ट्रेन(Train) चलाएगी। ट्रेन दो फेरे लगाएगी। इंदौर से 26 अक्टूबर यानी आज से परिचालन शुरू हो गया है। यह ट्रेन 2 नवंबर तक चलेगी। इससे दीपावली से पहले यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहद फायदा होगा।

त्योहारों के समय ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल अंतर्गत इंदौर स्टेशन से जयपुर स्टेशन के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रहा है। ट्रेन दोनों शहरों के बीच दो-दो फेरे लगाएगी।

ट्रेनों(Train) का शिड्यूल

ट्रेन नंबर 09701 जयपुर-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल 25 अक्टूबर एवं एक नवंबर को जयपुर से रात 9.05 बजे रवाना होगी। ट्रेन रतलाम मंडल अंतर्गत नागदा स्टेशन से सुबह 3.35 बजे, उज्जैन सुबह 5.25 बजे एवं देवास सुबह 6.10 होकर गुरुवार की सुबह 7.15 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09702 इंदौर-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल 26 अक्टूबर एवं 2 नवंबर को इंदौर से रात 10.20 बजे रवाना होकर रतलाम मंडल अंतर्गत देवास रात 10.56, उज्जैन रात 11.40 एवं नागदा रात 1.10 बजे पहुंच जाएगी। ट्रेन अगली सुबह 7.45 बजे जयपुर पहुंचेगी।

एलएचबी रेक से ट्रेन(Train) चलेगी

ट्रेन का दोनों दिशाओं में दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, उज्जैन एवं देवास स्टेशनों पर ठहराव है। ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच हैं। यह ट्रेन एलएचबी रेक के साथ चलेगी।

1200 से अधिक लोग यात्रा कर सकेंगे

पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन के एक फेरे में 18 कोच रहेंगे। उसमें 1200 से अधिक यात्री सफर कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट