Mradhubhashi
Search
Close this search box.

List of Trains Rescheduled: 18 ट्रेनों का बदला शिड्यूल, यात्रा पर निकलने से पहले चेक करें रूट

List of Trains Rescheduled

Indian Railways 18 Trains Rescheduled , Know the Route Before Departure

Trains Rescheduled: रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है। पूर्व मध्य रेलवे ने 18 ट्रेनों का शेड्यूल बदला है। ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में बदलाव हुआ है। नए टाइमटेबल का अपडेट जारी हो गया है। कई ट्रेनों के रूट में बदलाव हुआ है। रेलवे के अनुसार 1 अक्टूबर से नया टाइमटेबल लागू हो जाएगा।

Indian Railway Trains Rescheduled: बिहार रूट की ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुए हैं। ट्रेन नंबर 13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस सुबह 4.50 के बजाय सुबह 5.25 में खुलेगी। ट्रेन पटना में सुबह 5.10 बजे पहुंचती थी और सुबह 5.15 बजे खुलती थी। अब पटना में यह सुबह 5.50 बजे पहुंचेगी और 5.55 बजे खुलेगी। ट्रेन नंबर 13402 दानापुर-भागलपुर एक्सप्रेस 4.25 की जगह 4.20 बजे खुला करेगी। पटना में पहले ट्रेन 4.45 बजे आती और 4.50 बजे खुलती थी। अब ट्रेन 4.40 बजे पहुंचेगी और 4.45 बजे खुलेगी। ट्रेन नंबर 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस अब पटना से शाम 5 बजे खुलेगी। ट्रेन नंबर 12350 नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस शाम 4.55 में किऊल पहुंचेगी और 5 बजे खुलेगी।

इन ट्रेनों का समय बदला भी
Indian Railway Trains Rescheduled: रेलवे ने बताया कि ट्रेन नंबर 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस पूर्णिया से रात 2.5 बजे के बजाय 1.25 बजे खुलेगी। पटना में ट्रेन का आगमन 9.50 बजे और 10 बजे प्रस्थान करेगी। 13023 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस 7.47 के बजाय शाम 6.35 बजे खुलेगी। ट्रेन नंबर 14004 नई दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस किऊल में शाम 4 बजे पहुंचेगी और 4.5 बजे खुलेगी। 03261 फतुहा-बक्सर पैसेंजर फतुहा शाम 5 बजे के बजाय 4.20 बजे खुलेगी। 03268 पटना-किऊल पैसेंजर अब 9.25 बजे के बजाय 9.5 बजे खुलेगी। 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर दिन में 11.30 बजे के बजाय 11.20 बजे पटना पहुंचेगी। 03376 बक्सर-पटना पैसेंजर सुबह 11.45 बजे की जगह 11.40 बजे पटना पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें
List of Trains Rescheduled: रेलवे के के अनुसार ट्रेन नंबर 03354 गया-पटना पैसेंजर पटना में रात 9.40 बजे की जगह 9.35 में पहुंचेगी। 03620 सासाराम-आरा पैसेंजर ट्रेन आरा में सुबह 11.20 बजे के बजाय 10.35 बजे आएगी। ट्रेन नंबर 03620 सासाराम-आरा पैसेंजर ट्रेन अब दोपहर 1.10 बजे की जगह 12.55 बजे आरा पहुंचेगी। अन्य ट्रेन के टाइम में आंशिक बदलाव हुए हैं।

अन्य बदलाव
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्‍सप्रेस को बुधवार छोड़कर सभी दिन चलेगी। पटना-रांची वंदे भारत एक्‍सप्रेस मंगलवार छोड़कर चलेगी। बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र मेमू इंटरसिटी, फतुहा-हिलसा मेमू पैसेंजर स्पेशल अब रोज चलेगी। रांची-न्यू गिरिडीह एक्‍सप्रेस भी अब रोज चलाई जाएगी। आनंद विहार-अगरतला तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस के मार्ग में भी बदला गया है। धनबाद-पटना एक्‍सप्रेस, दानापुर-जयनगर एक्‍सप्रेस और राजेंद्र नगर-सहरसा एक्‍सप्रेस को भी रेलवे ने पूरे सप्ताह चलेगी।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट