Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bageshwar Dham sarkaar: देखिए सनातन विरोधियों के लिए क्या कहा पं धीरेन्द्र शास्त्री ने | देखे वीडिओ

Bageshwar Dham sarkaar

Bageshwar Dham sarkaar: भोपाल – भोपाल में 3 दिन से चल रही बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पं धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का आज आखिरी और तीसरा दिन था । लाखों भक्तों का तांता पं धीरेन्द्र शास्त्री के श्रीमुख से कथा सुनने के लिए आए हुए थे । आज कहथ शुरू करते ही सनातन विरोधियों पर तीखा प्रहार किया धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- कलियुग में धर्म विरोधियों के मुंह पर झन्नाटेदार तमाचा मारने के लिए ही बागेश्वर बालाजी का दरबार लगता है। यही कलियुग में हनुमान जी के चरणों का प्रताप है। जो कहते थे दिव्य शक्तिया नहीं होती ये सब कपोल कल्पना है, उनकी ठठरी बंध गई

Bageshwar Dham sarkaar: उन्होंने कहा, मैं भी आपकी ही तरह इंसान हूं। आपकी तरह में भी साधारण इंसान हूं। में कुछ नहीं कर सकता पर्चे से चमत्कार नहीं होता। जो होता है वो सब भगवान बालाजी की कृपा से होता है। बालाजी महाराज बड़े कृपालु और दयालु हैं, जो भी बालाजी महाराज के नियम का पालन करेगा। उनकी मनोकामना पूरी होगी। अंधविश्वास पर भरोसा न करें। जो देखा-पूछा और जो पर्चे पर लिखा है उसे ही सत्य मानें। जिनकी अर्जी लगे उन्हें मांस, मदिरा, लहसुन और प्याज का त्याग करना होगा। एक दो महीने में पेशी के लिए बागेश्वर धाम आना होगा।

Bageshwar Dham sarkaar: पं धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि या तो आज से ही मंदिर जाना छोड़ दो या फिर आज से अभी से बागेश्वर हनुमानजी पर सब कुछ छोड़ दो। इसकी तीन शर्ते हैं। पहली ये की आज से हमारे चक्कर में नहीं पड़ना। दूसरी शर्त- मांस मदिरा छोड़कर महीने में एक बार बागेश्वर धाम की पेशी शुरू कर दो। तीसरी शर्त ये है कि घर पर ही ऊं बागेश्वर नम: का जाप शुरू कर देना। इसके बाद किसी पर्चे की जरूरत नहीं है। 

Bageshwar Dham sarkaar: हमारी संवाददाता रश्मि ने जब पं धीरेन्द्र शास्त्री से पूछा की आज आप श्रद्धालुओ को क्या संदेश देना चाहेंगे तो पं धीरेन्द्र शास्त्री बोले – सबको साधुवाद सनातन की जय और जब उनसे पूछा गया कि जो सनातन धर्म के विरुद्ध है उनके लिए क्या कहना चाहेंगे तो बाबा पं धीरेन्द्र शास्त्री ने बोला सैम टू यू (same to u )

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट