Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर इच्छापुर हाईवे पर आए दिन लग रहा है जाम अधिकारी सो रहे कुंभकरण की नींद ।

इंदौर इच्छापुर हाईवे पर आए दिन लग रहा है जाम अधिकारी सो रहे कुंभकरण की नींद ।

सचिन जाडव खरगोन/बलवाडा। इंदौर इच्छापुर हाईवे पर घाट सेक्सन होने के कारण घाट पर प्रतिदिन 8 से 10 किलोमीटर का जाम लग रहा है। जिसके कारण उज्जैन से ओंकारेश्वर जाने वाले दर्शनार्थी यात्रा करने वाले यात्री कावड़ ले जाते हुए कावड़िया भक्त सभी परेशानियों का सामना करते नजर आ रहे हैं बताया जाता है कि इंदौर ईच्छापुर रोड का मेंटेनेंस का कार्य जो ठेकेदार को दिया है वह ठेकेदार द्वारा इतना घटिया तरीके से काम किया गया है 2 महीने के अंदर ही जगह-जगह सड़क खड्डो में बदल गई है

उधर नेशनल हाईवे का कार्य भी किया जा रहा है नेशनल हाईवे के जिन ठेकेदारों को काम दिया है उन्होंने डायवर्सन रोड को मिट्टी डाल कर रखा है जिससे मोटरसाइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त होते नजर आ रहे हैं कल ही पड़ाली गांव के ग्रामीणों ने ठेकेदार के प्रति जन आंदोलन करते हुए रोड पर चक्का जाम किया था थाना टीआई द्वारा समझाई देने के बाद ग्रामीणों ने रोड को चालू किया इसी प्रकार बलवाड़ा सीताराम ढाबे के पास कल दोपहर से एक पेड़ रोड पर गिरा हुआ है गाड़ी वाले इधर उधर से अपना रास्ता बनाते हुए गाड़ियां निकाल रहे हैं किंतु ठेकेदार द्वारा वह पेड़ को 15 घंटे बाद भी नहीं हटाया गया

चोरल घाट पर ट्रक खराब होने से दोनों और 6 किलोमीटर के कतारें लगी है कावड़ यात्री को चलने में काफी समस्या हो रही है प्रश्न यह उठता है कि सावन माह में बड़ी गाड़ियों को इंदौर इच्छापुर हाईवे इंदौर से सनावद तक सुबह 6 से रात 10 बजे तक प्रतिबंधित किया है फिर भी यह गाड़ियां कैसे दिन में भी आती है

तेजाजी नगर पुलिस थाना अपनी जवाबदारी से गाड़ियों को रोकते हुए दुसरी ओर ट्राफिक को डायवर्ट कर देते हैं किंतु सिमरोल ,बलवाड़ा ,बड़वाह, सनावद थाना, इस कार्य मे कुंभकरण की नींद सो रहे हैं क्या यह बड़ी भारी वाहन वाले पुलिस को अवैध इंट्री देकर निकल रहे हैं इसका भी कोई जवाब नहीं है

क्या इस इंदौर ईच्छापुर रोड की हालत इसी तरह गड्ढों में तब्दील होकर जर्जर बनी रहेगी इसका भी कोई जवाब नहीं है समाचार पत्रों में लगातार खबरें आने के बाद भी कोई अधिकारी अभी तक इस रोड की सुध लेने के लिए नहीं आया क्या ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार लिप्त रोड बनाकर कार्य को खत्म किया गया ऐसा समझा जा सकता है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट