Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दाल मिल एसोसिएशन ने की अनूठी पहल

इंदौर: इंदौर में लगातार बढ़ती कोरोना महामारी के चलते एक ओर प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को हिदायत दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर शहर में कई तरह के आयोजन कर सरकार की मदद की जा रही है। कुछ ऐसा ही आयोजन दाल मिल एसोसिएशन द्वारा सोमवार को किया गया।

इंदौर शहर में कोरोना से बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए कई आयोजक किए जा रहे हैं। कुछ ऐसा आयोजन दाल मिल एसोसिएशन द्वारा किया गया जिसके तहत सात दिनों तक वैक्सीनेशन किया जाएगा। दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि पालदा स्थित नेमावर रोड पर करीब चार सौ से अधिक छोटी मोटी फैक्ट्रियां संचालित की जा रही हैं जिसमें काम करने वाले वर्कर और अन्य पदाधिकारियों के साथ ही क्षेत्र के रहवासियों के लिए निःशुल्क वैक्सिनेशन टीकाकरण का आयोजन गया है।

इस सात दिवसीय वैक्सीनेशन के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे, दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में दाल मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट