फंदे से झूलते मिले पति-पत्नी के शव, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
पुलिस इस बारे में जांच कर रही है।
///

फंदे से झूलते मिले पति-पत्नी के शव, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम

उज्जैन: उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के ईदगाह के सामने सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां रहने वाले एक दंपती के सुसाइड करने की बात लोगों को पता चली। एक कमरे में रहने वाले दपंती का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। पुलिस और परिजन दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुए और शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

मौत के कारणों का खुलासा नहीं

विनोद सोलंकी अपनी पत्नी शिवानी के साथ मकान के ऊपरी हिस्से में 8 बाय 8 के कमरे में रहता था। सुबह जब काफी देर तक दोनों ने दरवाजा नहीं खोला तो पिता ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया। भीतर से कोई आवाज नहीं आने पर पड़ोसियों को बुलाया, इसके बाद चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र पुलिस को बुलाया गया। पुलिस प्रारंभिक तौर पर परिवारिक कारणों से यह कदम उठाना मानकर जांच कर रही है। एएसपी अमरेंद्र सिंह कहना है कि परिवार वालों के बयान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पड़ोसियों का कहना है कि पत्नी बीमार रहा करती थी। इसी बात को लेकर दोनों टेंशन में रहा करते थे। फिलहाल जाचं जारी है अब मामले का खुलासा पुलिस की जांच के बाद ही हो पाएगा।