Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भारत का आरोप, पश्चिम देशों की सैन्य तकनीक चीन को दे रहा है पाक

नई दिल्ली। भारत ने उन पश्चिमी देशों को चेताया है जो अपने हथियारों से संबंधित जानकारियां पाकिस्तान को देते हैं। भारत ने कहा है कि इस्लामाबाद इन पश्चिमी देशों की मिलिट्री तकनीक को बीजिंग से शेयर कर रहा है। भारतीय वायुसेना के प्रमुख मार्शल वीआर चौधरी ने मंगलवार को यह बात कही। इसके साथ ही वायुसेना प्रमुख ने साफ किया कि सिनो-पाकिस्तान पार्टनशिप से ग्लोबल या क्षेत्रीय स्तर पर कोई खतरा नहीं है और इससे घबराने की जरुरत नहीं है।

चीन सीमा के पास तैयार कर रहा है तीन एयर बेस

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए वायुसेना प्रमुख ने यह भी कहा कि भारतीय वायुसेना की नजर चीनी वायुसेना पर है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी एयर फोर्स ईस्टर्न लद्दाख में भारतीय सीमा के बिल्कुल पास तीन बेस तैयार कर रहा है। लेकिन इसके बावजूद वो ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर किसी ऑपरेशन को चलाने के लिए मजबूत स्थिति में नहीं हैं।

वेस्टर्न तकनीक की सपलाई पर जताई चिंता

उन्होंने कहा कि इससे (चीन-पाकिस्तान पार्टनरशिप) घबराने की कोई जरुरत नहीं है। चिंता की बात सिर्फ वेस्टर्न तकनीक को लेकर है। पाकिस्तान यूएस, स्वीडन और अन्य यूरोपिय देशों से मिले मिलिट्री तकनीक को लगातार चीन को दे रहा है। जब आईएएफ चीफ से यह पूछा गया कि ईस्टर्न लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास चीन अपनी तरफ फाइटर एयरक्राफ्ट की तैनाती कर रहा था। इसपर एयर चीफ मार्शल ने कहा कि उस इलाके में भारतीय वायुसेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट