Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Aryan Khan Case: अब तक 12 गिरफ्तार, 4 आरोपी 11 तक एनसीबी की कस्टडी में

मुंबई। क्रूज ड्रग पार्टी के सिलसिले में मंगलवार को अरेस्ट किए गए चार लोगों को एनसीबी ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चारों आरोपियों अब्दुल कादिर शेख, श्रेयस नायर, मनीष दारया, अविन साहू को 11 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है। केस का दायरा बढ़ता देख दिल्ली, मध्यप्रदेश और गुजरात एनसीबी की टीमें भी इन्वेस्टिगेशन में मदद करने के लिए मुंबई पहुंच गई हैं।

मंगलवार को गिरफ्तार हुए 4 लोगों समेत इस केस में अब तक 12 लोग अरेस्ट हो चुके हैं। इनमें आर्यन समेत 8 लोगों को क्रूज से गिरफ्तार किया गया था। वहीं, अरबाज मर्चेंट के दोस्त श्रेयस के अलावा अब्दुल कादिर, मनीष उदयराज और अविन दीनानाथ को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है।

ड्रग पैडलर से पूछताछ की जाएगी

ड्रग्स पार्टी मामले में एनसीबी ने एक पैडलर को भी गिरफ्तार किया है। इस पर श्रेयस के साथ मिलकर रेव पार्टी के लिए ड्रग्स मुहैया करवाने का आरोप है। श्रेयस के पास काफी ड्रग्स बरामद होने की जानकारी मिली है। इन दोनों को आर्यन, अरबाज और मुनमुन समेत 8 आरोपियों के सामने बैठाकर पूछताछ किए जाने की संभावना है। इधर, एनसीबी ने क्रूज के 8 स्टाफ मेंबर्स को भी हिरासत में लिया है। इन पर पार्टी की जानकारी छिपाने का आरोप है।

शाहरुख को मिला बॉलीवुड का साथ

आर्यन के ड्रग केस में फंसने के बाद शाहरुख खान को इंडस्ट्री का सपोर्ट मिल रहा है। एक्ट्रेस काजोल, रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा ने शाहरुख से फोन पर बात की। इससे पहले, जिस दिन आर्यन गिरफ्तार हुए थे, उसी शाम सलमान खान शाहरुख से मिलने मन्नत पहुंचे थे।

दिल्ली, एमपी और गुजरात की एनसीबी टीमें भी मुंबई पहुंची

क्रूज ड्रग पार्टी मामले में मुंबई एनसीबी के साथ अब दिल्ली, मध्यप्रदेश और गुजरात की एनसीबी की टीमें भी इस इन्वेस्टिगेशन में जुड़ गई हैं। ये टीमें 4 लोगों को लेकर मुंबई एनसीबी के ऑफिस पहुंची है। इन्हें हिरासत में लिया गया है। अभी इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि एनसीबी की ओर से नहीं की गई है। अब तक सिर्फ 11 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि हुई है। इनमें आर्यन समेत 8 लोग क्रूज से, अरबाज मर्चेंट का दोस्त श्रेयस, 1 शख्स जोगेश्वरी से और 1 ओड़िशा से गिरफ्तार हुए हैं। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 आरोपी 7 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कस्टडी में हैं। ऐसे वक्त में शाहरुख खान को इंडस्ट्री का सपोर्ट मिल रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट