Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोविशील्ड लगवाने वाले भारतीय इन 9 देशों की कर सकेंगे यात्रा

कोविशिल्ड

 

नई दिल्ली. भारत की कोवैक्सीन को लेकर पहले कई देशों में दिक्कत आ रही थी, अब सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड को इसी दिक्कत का सामना यूरोपीय यूनियन देशों में करना पड़ रहा है। हालांकि, कुल नौ देश ऐसे हैं जहां कोविशील्ड को हरी झंडी मिल गई है। 

कुल 27 देशों के संगठन यूरोपीय यूनियन ने अभी कोविशील्ड और कोवैक्सीन को लेकर हामी नहीं भरी है। यानी जिन लोगों ने इन दोनों वैक्सीन को लिया है, वो इन देशों की यात्रा नहीं कर पाएंगे। जिसको लेकर भारत की और से आपत्ति जाहिर की गई थी। जानकारी अनुसार भारत सरकार की और से ईयू के इस फैसले पर कड़ा रुख अपनाया था और भारत आने वाले इन देशों के यात्रियों के लिए सख्त नियमों की बात कही थी। इसी के बाद कई देशों ने कोविशील्ड के लिए नियमों में ढिलाई देना शुरू कर दिया है।

 इन देशों की यात्रा कर सकेंगे भारतीय

जिन भारतीयों को कोविशील्ड की दोनों डोज़ लग चुकी हैं, अब वो सभी यूरोप के इन नौ देशों में यात्रा कर सकेंगे। इनमें जर्मनी, स्लोवेनिया, ऑस्ट्रिया, ग्रीस, आयरलैंड, इस्तोनिया, स्पेन शामिल हैं। जबकि आइसलैंड और स्विट्ज़रलैंड ने भी कोविशील्ड को मंजूरी दे दी है।  

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट