Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: इन छह राज्यों ने बढाई चिंता, केंद्र सरकार ने भेजी टीम

Coronavirus: देश के ज्यादातर हिस्सों में भले ही कोरोना का प्रकोप काबू में आ गया है, लेकिन कुछ राज्यों में अभी भी स्थिति बेकाबू बनी हुई है। अब इन राज्यों में कोरोना को काबू में करने के लिए केंद्र सरकार कुछ खास उपाय करने जा रही है।

संक्रमण को काबू में करने के होंगे उपाय

देश के 6 राज्यों से अभी भी कोरोना को लेकर चिंताजनक खबरें आ रही है। केंद्र सरकार ने कोरोना नियंत्रण और रोकथाम के उपायों के लिए उन 6 राज्यों में टीमें भेजी हैं, जहां पर कोरोना के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्र सरकार ने केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओडशा, छत्तीसगढ़ और मणिपुर में अपनी टीमें भेजी हैं।

देश में एक दिन में कोरोना के सामने आए 46,617 नए मामले

गौरतलब है इन छह राज्यों पर अभी भी कोरोना के कहर का साया बरकरार है। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 311 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,168 हो गई है। वहीं देशभर की बात करें तो भारत में एक दिन में कोरोना के 46,617 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,04,58,251 हो गई है। मरीजों के ठीक होने की दर 97 प्रतिशत के पार चली गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट