Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indian Railway: रतलाम मंडल की ट्रेनों का बदला रूट | पूरी लिस्ट देखें

indian Railway, Indian Railway alert, Indian Railway notification, Indian Railway updates, rail news, rail today news, mp rail news, ratlam rail news, irctc, irctc updates, mp rain, indore rain, mp top news, mp trending news, भारतीय रेलवे, भारतीय रेल अलर्ट, भारतीय रेलवे नोटिफिकेशन, भारतीय रेल अपडेट्स, रेल न्यूज, आज की रेल न्यूज, एमपी रेल न्यूज, रतलाम रेल न्यूज, आईआरसीटीसी, आईआरसीटीसी अपडेट, एमपी की बारिश, इंदौर में बारिश, एमपी टॉप न्यूज, एमपी ट्रेंडिंग न्यूज

Indian Railway Ratlam Rail News: मध्य प्रदेश में पिछले 3 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सड़क एवं रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गए हैं। इस कारण रतलाम रेल मंडी की कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है। रेलवे ने अपने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले ट्रेन से जुड़ी सही जानकारी हासिल कर लें।

Indian Railway : पश्चिम रेल रतलाम मंडल में जारी बारिश से अमरगढ़-पंच पिपलिया रेल खंड के मध्य रेल यातायात प्रभावित है। रेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखकर कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।

इन ट्रेनों का बदला गया रूट
Indian Railway: रेलवे ने जबलपुर से रवाना होकर वेरावल जाने वाली ट्रेन नंबर 11464 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस तय रूट के बजाए बदले गए मार्ग रतलाम-चित्तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद होकर परिचालित होगी। गोरखपुर से चलकर अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन नंबर 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस तय मार्ग की बजाए रतलाम-चित्तौड़गढ़-बेरच केबिन-उदयपुर सिटी-असरवा से होकर अहमदाबाद आ रही है।

Indian Railway: अहमदाबाद से चलकर गोरखपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस बदले मार्ग से बड़ोदरा जंक्शन-सूरत-जलगांव-भुसावल-खंडवा-इटारसी-बीना होकर चलेगी। ग्वालियर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22194 ग्वालियर-दौंड एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग भोपाल-इटारसी-खंडवा होकर अपने गंतव्य पहुंच रही है।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट