Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indian Idol इस एक्ट्रेस ने किया खुलासा, फेक है ‘इंडियन आइडल’ की रियलिटी ?

Indian Idol इस एक्ट्रेस ने किया खुलासा, फेक है ‘इंडियन आइडल’ की रियलिटी

मुंबई – Indian Idol सिंगिंग रियलिटी शो, जिसे दुनिया सालो से देखती आरही है, और इस कार्यक्रम से लोगो की भावनाए जुडी है अपने पसंदीदा युवक और युवती के गान सुनना अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को विजेता देखना। लेकिन वही अगर आप को यह कहा जाए की आप जो कार्यक्रम देख रहे है वो स्क्रिप्टेड है तो आप पर क्या बीतेगी ? ऐसा ही कुछ देखने को मिला इंडियन आइडल के बारे में ‘इंडियन आइडल 13’ के पूरा होने के बाद इसके 6 सीजन्स को होस्ट कर चुकीं, मिनी माथुर ने हैरान करने वाला खुलासा किया है, जिसके बाद एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं कि क्या शो स्क्रिप्टेड है ?

Indian Idol को लेकर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं. सच्चाई क्या है, इससे हर कोई अंजान हैं. लेकिन हाल ही में मिनी माथुर ने शो को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है. उन्होंने शो को लेकर वो सच्चाई सबके सामने रखी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि हम सही सोच रहे थे भाई… मिनी माथुर ने 6 सीजन्स के लिए ‘इंडियन आइडल’ की मेजबानी की, लेकिन जब उन्होंने महसूस किया कि शो अपना सार खो चुका है तो उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया. मिनी ने कहा कि शुरुआत में शो अपने कंटेस्टेंट्स के दम पर चल रहा था, लेकिन बाद में प्रोड्यूसर्स ‘कंस्ट्रक्टेड’ मोमेंट्स की डिमांड करने लगे।

इंडियन आइडल’ की होस्ट रह चुकीं मिनी ने एक वाक्या भी सुनाया.

एक पोडकास्ट में एक्ट्रेस ने ये हैरान करने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा, वह शो के सभी कंटेस्टेंट्स के करीब थीं. यहां तक कि उन्हें वह डिनर पर घर भी बुलाती थीं. उनके साथ वह घंटों समय बिताती थीं, लेकिन जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि इसमें कोई रियलिटी नहीं रह गई है तब उन्होंने इस शो का साथ छोड़ दिया. 6 सीजन्स करने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि ये शो सिर्फ पैसा बना रहा है. रियलिटी है नहीं, बल्कि उसे बनाया जा रहा है. उसे सिर्फ दर्शकों के लिए क्रिएट किया जा रहा है. ‘Indian Idol’ की होस्ट रह चुकीं मिनी ने एक वाक्या भी सुनाया. उन्होंने बताया, जब उनसे कहा गया कि कंटेस्टेंट्स के रिश्तेदार शो में आएंगे, जिन्हें देखकर वो सभी हैरान होने की एक्टिंग करेंगे. लेकिन सच्चाई ये है कि सभी कंटेस्टेंट्स पहले से इस बात को जानते हैं कि उनके परिवार से कौन-कौन आ रहा है।

कई सारी चीजें कीं और सब एक जैसे ही थीं

एक अन्य वाक्या उन्होंने शेयर किया और बताया कि एक दिन शो के प्रोड्यूसर मेरे पास आए और बोले- ‘अभी वो धरम जी और हेमा आ रहे हैं. उनका मोमेंट करना है. मैंने कहा- मोमेंट करते हैं कि होता है? और सिर्फ यही नहीं था, इसके बाद मैंने कई सारी चीजें कीं और सब एक जैसे ही थीं.’ मिनी इस बात से काफी दुखी हैं कि शोज में रियलिटी के नाम पर झूठी चीजें दिखाई जा रही हैं. आपको बता दें कि पिछले सीजन 12 में दिग्गज गायक किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने भी खुलासा किया था कि कैसे उन्हें शो में सभी कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए कहा गया था और उनकी परफॉर्मेंस के बारे में जरा भी नेगेटिव बोलने की हिदायत दी गई थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट