Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भारत ने पाक को दी कोरोना वैक्सीन की खैरात, इस वजह से किया फैसला

Corona Vaccine: कोरोना महामारी से जूझ रहे आतंकी राष्ट्र पाकिस्तान के लिए भारत मददगार बनकर सामने आया है। भारत ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को मुफ्त में Corona Vaccine देने का फैसला किया है।

पाकिस्तान को मिलेगी 4.5 करोड़ खुराक

कोरोना महामारी के खिलाफ कोरोना वैक्सीन के लिए तरस रहे पाकिस्तान को भारत की ओर से उम्मीद की किरण दिखाई दी है। भारत बड़ा दिल दिखाते हुए पाकिस्तान को मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन के 4.5 करोड़ खुराक की आपूर्ति करेगा। 1.60 करोड़ खुराक की पहली खेप इसी महीने भेज दी जाएगी। यह खुराक मुफ्त में दी जा रही है। यह फैसला वैक्सीन और टीकाकरण के लिए वैश्विक गठबंधन समझौते के तहत किया गया है।

वैश्विक गठबंधन के तहत लिया फैसला

वैक्सीन और टीकाकरण के लिए वैश्विक गठबंधन समझौते के मुताबिक पाकिस्तान को पुणे में बनी कोविशील्ड वैक्सीन सप्लाय की जाएगी। इस समझौते के तहत यह तय किया गया है कि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में विकासशील देशों की मदद की जाएगी। पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के सचिव आमिर अशरफ ख्वाजा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि पाकिस्तान को भारत में निर्मित वैक्सीन इसी महीने मिलेगी।

इससे पहले पाकिस्तान ने अपने जिगरी दोस्त चीन से वैक्सीन लेने का फैसला किया था और भारत में निर्मित वैक्सीन से बचने की हरसंभव कोशिश की थी, लेकिन चीनी वैक्सीन महंगी होने की वजह से उसके बजट से बाहर थी इसलिए उसको भारत की खैरात पर निर्भर होना पड़ा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट