Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IND vs SCO: सिर्फ 39 गेंदों में भारत ने दी स्कॉटलैंड को शिकस्त, जानिए सेमीफाइनल का गणित

IND vs SCO: लगातार हार के संकट से जूझ रही और खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचनाओं का सामना क रही भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाते हुए शानदार जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड को सिर्फ 39 गेंदों में हरा दिया।

विराट जीत की दर्ज

T-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 85 रनों पर आउट हो गई। इस तरह स्कॉटलैंड टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट लिए। भारत ने यह आसान लक्ष्य सिर्फ 6.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। केएल राहुल ने सिर्फ 19 गेंदों पर 50 रन बनाए। इससे पहले भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त खा चुकी है। टीम इंडिया का अगला और आखिरी मैच अब नामीबिया से होगा।

सेमीफाइनल का दारोमदार अफगानिस्तान पर

टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 30 गेंदों पर 70 रन बनाए। रोहित शर्मा को ब्रैडली व्हील ने आउट किया। सूर्यकुमार यादव ने 2 गेंदों पर नाबाद 6 रन बनाए और छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। रवींद्र जडेजा को 3 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया। अब भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमो पर निर्भर रहना होगा। अब भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का फैसला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा। यदि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे तो भारत की सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी। फिलहाल यह काम असंभव सा लग रहा है। दोनों टीमों के बीच मैच 7 नवंबर को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट