Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गुरुग्राम में जिस स्थान पर होती थी नमाज अदा, वहां पर हुई गोवर्धन पूजा

गुरुग्राम: राजधानी दिल्ली से सटे हुए हरियाणा के गुरुग्राम में जिस स्थान पर नमाज अदा करने को लेकर विवाद हुआ था, वहां पर शुक्रवार को गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। पूजा का आयोजन हिंदू संगठन, संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति ने किया था और इसमें भारतीय जनता पार्टी नेता कपिल मिश्रा भी शामिल हुए।

सड़कें अवरुद्ध करना आस्था का हिस्सा नहीं

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने सार्वजनिक स्थान पर नमाज करने पर आपत्ति जताते हुए मिश्रा ने कहा, “अगर विभिन्न धर्मों, पंथों और संप्रदायों के लोग हर हफ्ते एक दिन खुले सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा लेते हैं, तो इसके परिणामस्वरूप सभी सड़कें और पार्क अवरुद्ध हो जाएंगे.” कपिल मिश्रा ने कहा कि हमें सड़क पर चलने, अपने दफ्तर, अस्पताल, कार्यस्थल जाने और व्यवसाय चलाने की स्वतंत्रता चाहिए. अगर एक समुदाय के लोग हर हफ्ते इस स्वतंत्रता को छीन लें, तो इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती है. विश्व में कहीं भी इसकी अनुमति नहीं है. ऐसा ही ‘तमाशा’ पहले शाहीनबाग में किया गया था. मिश्रा ने कहा, “उन्होंने सड़कों को बाधित करके तमाशा किया था.” उन्होंने सवाल किया कि क्या उसके चलते सीएए (संशोधित नागरिकता कानून) रद्द कर दिया गया? उन्होंने कहा, “हमारे देश का संविधान सभी को समान अधिकार देता है लेकिन सड़कें अवरुद्ध करना किसी की आस्था का हिस्सा नहीं हो सकता है.”

सड़कों पर नमाज का विरोध

गुरुग्राम पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को उस स्थान पर नमाज़ अदा नहीं की जानी थी। गौरतलब है इससे पहले गुरुग्राम में सार्वजनिक स्थलों पर नमाज अदा करने को लेकर विवाद हो चुका है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस तरह सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने से लोगों को दिक्कतें होती है। इससे पहले 12 में 29 अक्टूबर को शुक्रवार की नमाज़ का विोध करने पर करीब 30 लोगों को पुलिस ने कुछ समय के लिए हिरासत में ले लिया था। तीन साल पहले, जिला प्रशासन ने शहर में मुसलमानों के लिए जुमे की नमाज़ अदा करने के लिए 37 स्थान निर्धारित किए थे इस निर्णय का कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध किया था. कुछ महीने पहले एक समूह ने खुले में नमाज़ पढ़ने का विरोध शुरू किया, जिसके बाद पिछले एक महीने से शुक्रवार को प्रदर्शन हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट