Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए, मास्क नहीं पहनने वालों पर होगी बड़ी कार्रवाई

इंदौर। शहर में पिछले 10 दिनों से लगातार 2 अंकों में आ रहे कोरोना के आंकड़े को लेकर जिला प्रशासन सहित तमाम विभाग पूरी तरह से फिर एक बार तीसरी लहर को रोकने के लिए अभियान की कार्रवाई की बात कर रहा है। आने वाले दिनों में बगैर मास्क के 200 रुपये की चालानी कार्रवाई की जायेगी।

इंदौर में नगर निगम जिला प्रशासन की गाइडलाइन को लेकर कई तरह के कार्य करती हुई नजर आ रही है। निगमायुक्त आयुक्त प्रतिभा ने कहा कि कोरोना मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है इसके लिए सभी शहरवासियों को एकजुट होकर कड़े नियम बनाने की आवश्यकता है।

बगैर मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले लोगों पर 200 रुपये का चालानी कार्रवाई सहित जिन भी संस्था में टीकाकरण पूर्ण नहीं हुआ है वहां पर यदि कोई कर्मचारी कार्य करता हुआ पाया जाता है तो उस संस्था पर भी कार्रवाई की जाएगी।  क्योंकि अभी तक शहर में 2 लाख लोगों का दूसरा टीकाकरण पूर्ण नहीं हुआ है। अभी टीकाकरण को पूर्ण करने की आवश्यकता है ताकि मरीजों में किसी भी तरह के कोई गंभीर लक्षण ना पाए जा सके और वह बच सके।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट