Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खालिस्तान का प्रचार करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा

पटियाला। पंजाब में आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पटियाला में मंगलवार को एक बड़ी साजिश का पदार्फाश हुआ, जब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (सुखदेव बब्बर ग्रुप) का एरिया कमांडर रहे मनजीत सिंह निवासी दरगापुर जिला गुरदासपुर के छोटे भाई की पत्नी व उसके बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

सिख फॉर जस्टिस के लिए कर रहे थे प्रचार

पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी सिख फॉर जस्टिस के लिए प्रचार करने वाले गिरोह के सदस्य हैं और इनके पास से काफी मात्रा में प्रचार सामग्री भी बरामद की गई है। आरोपी धार्मिक स्थानों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों में रेफरेंडम-2020 के लिए वोटिंग करने के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म बांटते थे। गौरतलब है कि आतंकी मनजीत सिंह पंजाब में आतंकवाद के दौर में मारा गया था।

खुफिया सूचना पर हुई गिरफ्तारी

एसएसपी हरचरण सिंह भूल्लर ने बताया कि डीएसपी सर्कल राजपुरा गुरबंस सिंह बैंस की अगुवाई में पुलिस पार्टी बन्नो माई मंदिर मेन रोड बनूड़ के पास मौजूद थी, इसी बीच सूचना मिली कि जगमीत सिंह निवासी हाउसफेड सोसायटी बनूड़, रविंदर सिंह निवासी गांव जसड़ा जिला फतेहगढ़ साहिब खालिस्तान के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं।

यह दोनों विभिन्न धार्मिक स्थानों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को रेफरेंडम के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म बांट रहे हैं। इसके अलावा धार्मिक स्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर खालिस्तान जिंदाबाद और आजादी का एक ही हल खालिस्तान आदि नारे लिख रहे हैं और पोस्टर चिपका रहे हैं। इन दोनों को पोस्टर व अन्य प्रिंटिंग सामग्री आरोपी जगमीत सिंह की माता जसवीर कौर मुहैया करा रही है। जिस पर इनके खिलाफ थाना बनूड़ में केस दर्ज करके आरोपी जगमीत सिंह व रविंदर सिंह को बनूड़ के बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि तीसरी आरोपी जसवीर कौर को पुराना सेल टैक्स बैरियर के पास से गिरफ्तार किया गया है। तीनों के पास से कुल 692 फार्म, दो प्लास्टिक की प्लेट, तीन स्प्रे की बोतलें, एक मोटरसाइकिल, दो काले रंग के मारकर और एक करेक्शन पेन मिला है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट