Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सांसद अनिल फिरोजिया ने टाटा कंपनी को लगाई फटकार

उज्जैन। शहर की कालोनियों में चल रहे सीवरेज पाइप लाइन कार्य से रहवासी परेशान हो रहे है। पिछले 2 सालो से सिवरेज की लाइन शाहर में बिछाई जा रही है। शहर में कई जगह गड्ढे खुदे हुए हैं तो वही स्मार्ट सिटी के द्वारा दिए गए टाटा प्रोजेक्ट के काम में अनियमितता देखी जा रही थी। इसी को लेकर उज्जैन सांसद व निगमायुक्त ने बाइक से दौरा कर कंपनी को जल्द काम खत्म करने और क्वालिटी वाला काम करने की चेतावनी दी।

उज्जैन शहर में टाटा कंपनी द्वारा सीवरेज पाइप लाइन का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य की वजह से शहर की कई कालोनियों में बीच सड़क पर गड्ढे खोदे गए हैं। टाटा कंपनी द्वारा किए गए कार्यों से रहवासियों को बहुत अधिक परेशानी हो रही है। कंपनी ना तो समय पर काम कर रही है और ना ही बीच सड़क पर खुदे हुए गड्ढों को बंद किया जा रहा है।

शहर की अधिकांश सड़कें खोद दी गई है। लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया बुधवार सुबह निगमायुक्त अंशुल गुप्ता के साथ बुलेट पर बैठकर शहर के क्षेत्रों का दौरा किया। सांसद और निगमायुक्त एक ही गाड़ी पर बैठकर सुबह 10 बजे सर्किट हाउस से निकले महानंदा नगर बसंत विहार महामृत्युंजय द्वार शांति पैलेस चौराहा फ्रीगंज क्षेत्र का दौरा किया।

दौरे के दौरान क्षेत्र में कई अनियमितता से निगमायुक्त को सांसद अनिल फिरोजिया ने अवगत करवाया। सांसद व निगमायुक्त ने टाटा कंपनी और निगम के कर्मचारी और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। वहीं निगमायुक्त ने चेतावनी दी है की तत्काल यदि समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो टाटा कंपनी पर भारी जुर्माना लगा दिया जाएगा।

मृदुभाषी के लिए उज्जैन से अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट