Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पीएम मोदी की रैली में दंगा फैलाने की साजिश का खुलासा, सपा पदाधिकारी गिरफ्तार

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस ने मोदी की कानपुर रैली में दंगा कराने की साजिश रचने के आरोप में समाजवादी पार्टी के एक पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है।

CCTV में कैद हुई साजिश

पुलिस ने यह गिरफ्तारी CCTV और वीडियो फुटेज के आधार पर की है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक गाड़ी भी बरामद की है। गौरतलब है पीएम की रैली के ठीक पहले कानपुर के नौबस्ता इलाके में आल्टो कार में जमकर तोड़फोड़ हुई थी और पुतला दहन किया गया था। तोड़फोड़ और आगजनी का वीडियो रैली से कुछ देर पहले वायरल किया गया था। आरोपी के खिलाफ धारा- 147, 148, 153-A, 336, 427, 435, 341, 34, 500 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वायरल वीडियो बना सबूत

दर्ज FIR में इस बात का हवाला दिया गया है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें यह स्पष्ट देखा जा सकता है कि 8 से 10 समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ताओं की सफेद गाड़ी पर पथराव कर रहे हैं और प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर आगजनी कर रहे हैं। वायरल वीडियो को देखने के थाना प्रभारी घटना स्थल पर जाकर तफ्तीश की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि लाल रंग की समाजवादी टोपी पहने 8 से 10 लड़कों ने पीएम मोदी का पुतला दहन किया था और एक सफेद रंग की अल्टो कार पर पत्थरबाजी की थी।

कानपुर के दौरे पर थे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के साथ कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की शुभारंभ करने के लिए कानपुर पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने कानपुर नगर के रेलवे ग्राउंड, निराला नगर में आयोजित समारोह में 11 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम खंड की शुरुआत की थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट