Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में लुटेरी दुल्हन 80 लाख लेकर रफू-चक्कर,पति ने की थाने पर शिकायत

देश भर में लुटेरी दुलहनियों का आतंक बढ़ता नजर आरहा है। भोले-भाले लड़को को शादी के झांसे में लाकर उनसे लाखों की ठगी होना अब आम बात हो गई है। ऐसा ही एक और केस लुटेरी दुल्हनिया का उज्जैन जिले में देखने को मिला जहां 10 दिन की शादी करके लाखों का माल लेकर लुटेरी दुल्हन रफू चक्कर हो गई ।

मामला उज्जैन खंडेलवाल नगर का है। यहां एमपीईबी ठेकेदार ने शादी के लिये विज्ञापन दिया जिसके माध्यम से होशंगाबाद में रहने वाली युवती वर्ष 2011 में संपर्क में आई। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हुआ। युवती ने पढ़ाई पूरी होने के बाद शादी की बात कही। युवक ने हां कर दी। प्रेम प्रसंग के बीच युवती पढ़ाई के नाम पर युवक से रुपये लेती रही। 2020 में दोनों ने मंदिर में शादी भी की, लेकिन 10 दिन बाद युवती युवक के घर में रखे पुश्तैनी जेवर, एक लाख रुपये नगद लेकर भाग गई। दो माह पहले युवक ने चिमनगंज थाने में युवती, उसके भाई व कथित पति के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया जिसके बाद पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ 80 लाख की धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की है।

लुटेरी दुल्हन 10 दिन बाद जेवर और एक लाख रुपये नगद लेकर भाग गई ।

पुलिस ने बताया कि दीपक पिता प्रेमनारायण भावसार निवासी खंडेलवाल नगर एमपीईबी में ठेकेदार है। दीपक ने दो माह पहले थाने में मुक्ता चौकसे, उसके भाई नीतिन चौकसे दोनों निवासी होशंगाबाद और कथित पूर्व पति नागेन्द्र सिंह पंवार के खिलाफ 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी का शिकायती आवेदन दिया था। दो माह तक जांच के बाद तीनों लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। दीपक ने बताया वर्ष 2011 में उसने शादी के लिये विज्ञापन दिया था। उसी के माध्यम से मुक्ता चौकसे ने संपर्क किया। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। शादी की बात कही तो मुक्ता ने कहा मैं यूपीएससी और एमपीपीएससी की तैयारी कर रही हूं। पढ़ाई पूरी होने के बाद शादी कर लेंगे। इस दौरान नगद, ऑनलाइन माध्यम से मुक्ता ने पढ़ाई के नाम पर दीपक भावसार से लाखों रुपये लिये। वर्ष 2018 में मुक्ता अपने भाई नीतिन चौकसे व अन्य लोगों के साथ उज्जैन आई। मंगलनाथ मंदिर में भातपूजा कराई। दीपक ने जब शादी के लिये दबाव बनाया तो 11 दिसंबर 2020 को चिंतामन मंदिर में दोनों ने विवाह कर लिया लेकिन उसके 10 दिन बाद मुक्ता पुश्तैनी जेवर और एक लाख रुपये नगद लेकर भाग गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट