Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अगले 10 साल में अमेरिका-चीन के बाद भारत तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा

अगले 10 साल में अमेरिका-चीन के बाद भारत तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। अभी यह पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। मॉर्गन स्टेनली का अनुमान है कि इस दौरान प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से ज्यादा, शेयर बाजार का मार्केट कैप तीन गुना हो जाएगा।

बता दे बीते वित्त वर्ष यानी 2021-22 में GDP 255.5 लाख करोड़ रु. की थी। 2032 तक यह 639 लाख करोड़ रु. से ऊपर निकल सकती है। इस रिपोर्ट की माने तो अगले एक दशक में रिटेल मार्केट 147.64 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा।

अभी ये 62.87 लाख करोड़ रुपए का है। वहीं अगले दशक के दौरान प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 2.3 गुना होने का अनुमान है। साथ ही अगले एक दशक के दौरान कुल कामकाजी आबादी में महिलाओं की हिस्सेदारी 35% से ऊपर निकलेगी। यह 2021 में 25% पर सिमटी हुई थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट