Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में युवतियों से छेड़छाड़ के बाद विवाद, युवक की हत्या

उज्जैन। उज्जैन में कार्तिक मेले में अल्पसंख्यक युवकों ने आगर निवासी युवक के सीने पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। चाकू युवक के दिल में लगा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई हत्या में से मेला क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हिन्दू संगठनों के लोगों ने मेले में तोड़फोड़ करदी।

उज्जैन के कार्तिक मेले में एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक की मौसेरी बहन नाव वाले झूले में बैठी थी। बहन पर कुछ आरोपी कमेंट कर रहे थे। युवक ने उनको कमेंट करने से रोका तो आरोपियों ने उसके सीने में चाकू घोंप दिए। हमलावर 20-25 बताए जा रहे हैं। घटना के विरोध में आज सुबह परिजन और हिंदूवादी संगठन के लोगों ने शव को घटनास्थल पर रखकर चक्काजाम कर दिया। भीड़ ने झूले में तोड़फोड़ कर दी। प्रशासन ने मेले को बंद करा दिया है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोपी का मकान तोड़ने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाया। मामले में सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है इसके अलावा अन्य आरोपियों के नाम भी इस में जोड़े जाने की संभावना है।

(आगर)- जिस युवक की हत्या हुई वो आगर का रहने वाला है। घटना से नाराज लोगों ने आगर के बड़ोद रोड़ चौराहे पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया, समाज के लोगों की मांग है कि हत्यारों को कठोर से कठोर सजा दी जाए और फांसी के फंदे पर लटका दिया जाए, साथ ही मृतक गरीब परिवार से है इसके कारण उसके परिवार को ₹10 लाख की आर्थिक राशि मुआवजे के रूप में दी जाए। वहीं उज्जैन एसडीएम संतोष टैगोर ने कहा कि युवक की मौत के बाद कई संगठन और परिजनों ने एकमत होकर मेले की सेवा अवधि समाप्त करने की मांग की थी । जिसको दृष्टिगत रखते हुए हम सभी ने मेले को समाप्त करने का आश्वासन दिया है। पूरी घटना का वैधानिक परीक्षण करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बतादें कि चार साल पहले भी कार्तिक मेले में आपसी विवाद में इसी तरह हत्या की घटना हो चुकी है। इस साल भी कार्तिक मेले में सुरक्षा को लेकर शुरू से ही सवाल खड़े हो रहे हैं। निगम अफसरों ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध का दावा किया था, लेकिन इस घटना के बाद फेल साबित हुए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट