Mradhubhashi
Search
Close this search box.

1 रुपये में वारंटी, फ्री चार्जिंग और आसान फाइनेंस के साथ मिल रहा ये e-Scooter, देखें क्या है पूरा ऑफर  

नई दिल्ली। साल के आखिरी महीने में वाहन निर्माण करने वाली कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के लुभावने ऑफर्स दे रही हैं। इसी क्रम में एथर एनर्जी ने 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर पर नए ऑफर्स की घोषणा की है। इनमें एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी, ऑन-द-स्पॉट एक्सचेंज और एथर के फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क के लिए 1 साल की फ्री एक्सेस शामिल है।

Hero Electric Onam Offer Free Electric Scooter with 90KM Range Kerala, हीरो  इलेक्ट्रिक फ्री दे रही 90किमी माइलेज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें किसे  मिलेगा फायदा

एथर की ओर से 31 दिसंबर 2022 तक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर आसान फाइनेंस, एक्सचेंज, वारंटी जैसी स्कीम दी जा रही हैं। कंपनी सिर्फ एक रुपये में एक्सटेंडिड बैटरी वारंटी भी दे रही है। कंपनी से बिना ऑफर के एक्सटेंडिड वारंटी लेने पर 6999 रुपये देने होते हैं। लेकिन स्कीम के तहत सिर्फ एक रुपये में बैटरी की वारंटी को तीन साल के साथ ही दो और साल तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक यह इंट्रोडक्ट्री और लिमिटेड पीरियड के लिए ऑफर दिया गया है।

Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर पैसा वसूल ऑफर, सिर्फ 1 रुपये में मिल रही  एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी

कंपनी की ओर से निजी बैंक के साथ साझेदारी की गई है। जिसके तहत कंपनी का स्कूटर कम ब्याज दर पर लिया जा सकता है। कंपनी अपजिप स्कीम के तहत 8.50 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ 12 से 48 महीने की ईएमआई पर स्कूटर दे रही है। इसके अलावा एडवांस ईएमआई स्कीम के तहत स्कूटर लेने पर 5.99, 6.99 प्रतिशत की ब्याज दर के विकल्प के साथ 12 से 36 महीने की ईएमआई का विकल्प चुना जा सकता है।

एथर एनर्जी ने बंद किया अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 का प्रोडक्शन,  जानिए कंपनी को क्यूं लेना पड़ा यह फैसला | Ather Energy Stopped Production  of its First Electric Scooter Ather 450, Know Whats The reason Behind This  - Dainik Bhaskar

कंपनी के मुताबिक दोनों में से कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने पर 31 दिसंबर 2023 तक एथर ग्रिड का फ्री एक्सेस दे रही है। कंपनी के ग्रिड चार्जिंग का उपयोग देश में सभी ग्राहक कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। कंपनी देशभर में 700 से ज्यादा ग्रिड पाइंट्स पर फास्ट चार्जिंग की सुविधा देती है।

Electric Scooter: इस दिवाली घर लाएं ये टॉप इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स, सिंगल  चार्ज पर देती हैं 78 से 236 किलोमीटर तक की रेंज- Bring home these top electric  scooters this Diwali give a
Electric Scooter: इस दिवाली घर लाएं ये टॉप इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स, सिंगल  चार्ज पर देती हैं 78 से 236 किलोमीटर तक की रेंज- Bring home these top electric  scooters this Diwali give a

कंपनी मौजूदा समय में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है। इनमें एथर 450 एक्स और 450 प्लस हैं। 450 प्लस की एक्स शोरूम कीमत 1.17 लाख रुपये है। यह स्कूटर 3.9 सेकेंड में जीरो से 40 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर लेता है। कंपनी के मुताबिक इसकी ट्रू रेंज 85 किलोमीटर की है। इसकी मोटर से 5.4KW की पावर और 22 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। फास्ट चार्जिंग से इसे 10 मिनट में 10 किलोमीटर चलाने के लिए चार्ज किया जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ कॉल अलर्ट और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर नहीं मिलते हैं।

1 रुपये में वारंटी, फ्री चार्जिंग और आसान फाइनेंस के साथ मिल रहा ये E- Scooter

वहीं 450 एक्स स्कूटर 3.3 सेकेंड में जीरो से 40 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकता है। कंपनी के मुताबिक इसकी ट्रू रेंज 105 किलोमीटर है। इसमें लगी मोटर से स्कूटर को 6.2KW की पावर और 26 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। फास्ट चार्जिंग से इसे 10 मिनट चार्ज करने के बाद 15 किलोमीटर चलाया जा सकता है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट