Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भोपाल से छिंदवाड़ा जा रही बस मुलताई हाईवे पर ट्रक से टकराई, 40 यात्री घायल, अस्पताल में इलाज जारी

भोपाल। कड़ाके की पड़ रही ठंड एवं कोहरे के चलते हादसे भी हो रहे है। ऐसा ही एक हादसा गुरूवार की तड़ाके 3 बजे मुलताई-बैतूल हाईवे पर ससुन्दरा के पास हुआ है। जहा ट्रक-बस की जोरदर टक्कर हो गई है। इस हादसे में 40 यात्री घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

से छिंदवाड़ा जा रही एक बस मुलताई हाईवे पर ट्रक से टकरा गई, हादसे में 40 यात्री घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक बैतूल की ओर जा रहा था। ससुन्दरा के पास ट्रक गलत दिशा से हाईवे पर आ गया, जिससे दुर्घटना हुई। टक्कर के बाद ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। बस का ड्राइवर बस में फंस गया था, उसे मुश्किल से निकाला जा सका। संजीवनी 108 के चालक डॉ. महेश झलिए ने बताया कि रात तीन बजे एमपी सूत्र सेवा की भोपाल से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली बस की टक्कर आइसर ट्रक से हुई। सूचना पर जिले से संजीवनी 108 गाड़ियां मौके पर पहुंची एवं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मुलताई बैतूल हाईवे पर भयानक सड़क हादसा, बस और ट्रक की भिड़ंत में 40 यात्री  घायल | Terrible road accident on Multai Betul Highway, 40 passengers  stricken in bus truck collision - Hindi Oneindia

मुलताई-बैतूल हाईवे पर ससुन्दरा के पास हुई दुर्घटना पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वह सभी घायलो के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर कामना करता हूं। आपको बता दें कि बुधवार-गुरुवार रात करीब 3 बजे बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इसमें बस में सवार 40 यात्री बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायलों को मुलताई, आमला और बैतूल के अस्पतालों में भर्ती करवाया है। इनमें 10 की हालत गंभीर बनी हुई है।

Nagpur-Bhopal Highway Bus Accident: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बस और ट्रक  की भिडंत : 30 यात्री घायल, 10 की हालत गंभीर - Betul Update

बस भोपाल से छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी, वहीं ट्रक बैतूल की ओर जा रहा था। ससुन्दरा के पास ट्रक गलत दिशा से हाईवे पर आ गया, जिससे दुर्घटना हुई। टक्कर के बाद ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। बस का ड्राइवर बस में फंस गया था, उसे मुश्किल से निकाला जा सका। संजीवनी 108 के ड्राइवर डॉ महेश झलिए ने बताया कि रात 3 बजे एमपी सूत्र सेवा की भोपाल से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली बस की टक्कर आइसर ट्रक से हुई। सूचना पर जिले से संजीवनी 108 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुतलाई-बैतूल हाईवे पर हुई दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘भोपाल से छिंदवाड़ा जा रही बस के मुल्ताई-बैतूल हाईवे पर ससुंदरा के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 40 यात्रियों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट