Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, कमलनाथ ‘कृष्ण’ तो सीएम शिवराज को बताया ‘कंस’

भोपाल: राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा एक पोस्टर इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है और इस पोस्टर को लेकर पक्ष और विपक्ष में तकरार हो रही है। इस पोस्टर में पूर्व सीएम कमलनाथ को कृष्ण तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ‘कंस मामा’ बताया गया है।

कांग्रेस पोस्टर पर बवाल

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को श्रीकृष्ण और मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कंस मामा के रूप में बतलाया गया है। इस पोस्टर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मनमोहन सिंह और एआईसीसी के प्रभारी सचिव मुकुल वासनिक के साथ-साथ दिग्विजय सिंह की भी तस्वीरें लगाई गई हैं।

भाजपा को सबक सिखाने की अपील

इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस नेता शहरयार खान ने कहा है कि इस पोस्टर के जरिए लोग कमलनाथ से एक बार फिर राज्य का अगला विधान सभा चुनाव लड़ने और भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने की अपील की गई हैं। इसके साथ ही पोस्टर के जरिए प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई भी दी गई है। पोस्टर के जरिए शिवराज सरकार के कामकाज की तुलना कमलनाथ सरकार से की गई है और कहा है कि प्रदेश घोषणा वीर मामा कंस से मुक्ति मांग रहा है।

कांग्रेस की उपलब्धियों का गुणगान

पोस्टर में कमलनाथ सरकार की तारिफ करते हुए शिवराज सरकार पर तंज कसा है और कहा है कि कमलनाथ की सरकार में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण दिया गया। सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण मिला। 27 लाख से ज्यादा किसानों का कर्ज माफ किया गया। वृद्धावस्था पेंशन 300 से बढ़ाकर 600 रुपये करने के साथ जरूरतमंदों को 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली दी गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट