Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर एक बार फिर चैंपियन, जिले में पहले डोज का 100 फीसदी टारगेट पूरा

इंदौर। स्वच्छता में चौका मारने वाले इंदौर ने एक और उपलब्धि अपने नाम कराई है। कोरोना के खिलाफ शतप्रतिशत वैक्सीनेशन करावाकर इंदौर एक बार फिर चैंपियन बन गया है। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले जिलों में इंदौर देश का पहला 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करावाने वाला जिला बन गया है। जिले में पहले डोज का 100 फीसदी टारगेट पूरा हो गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिले को 31 अगस्त तक शतप्रतिशत वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य दिया था और इंदौर ने सीएम के निर्देशों का अक्षरश: पालन किया है। दस लाख से ज्यादा आबादी वाले जिलों में 100 प्रतिशत वैक्सीनेट होने की घोषणा इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने की। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान में 28 लाख 7 हजार 558 डोज लगाने का लक्ष्य था जो पूरा हो गया।

जुटे रहे सारे महकमे

कई दिनों से चल रहे प्रयास की कड़ी में मंगलवार को फिर वैक्सीनेशन से जुड़े सारे महकमे पहला डोज का टारगेट पूरा करने में लगे रहे। ऐसे लोग जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लगाई थी उन्हें अलग-अलग माध्यमों से खोजा। फिर कहीं ऊपरी फ्लैट में, कहीं दूरस्थ गांवों में, कहीं खेतों आदि स्थानों पर उनका पता लगाकर मोबाइल वेन टीमें मौके पर भेजी गई और उन्हें वैक्सीन लगाई व पहले डोज का 100 फीसदी टारगेट पूरा हो गया।

कलेक्टर ने दी सभी को बधाई

कलेक्टर मनीषसिंह ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए नागरिकों, जनप्रतिनिधियों व मीडियाकर्मियों और वैक्सीन अभियान में लगे सभी डॉक्टरों, नर्सों व कर्मचारियों को इसका श्रेय देते हुए बधाई दी है। करीब एक हफ्ते से जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, महिला ए‌वं बाल विकास, नगर निगम, नगर पंचायत, जन पंचायत सहित कई महकमे इसमें जुटे थे।

75 से ज्यादा मोबाइल वेन टीम सक्रिय रही

जिला प्रशासन की कोशिश लगातार जारी थी कि पहला डोज जल्द हो। इसके लिए पांच दिन से मोबाइल वेन की टीमें दूरस्थ गांवों में ऐसे लोगों को खोजकर उन्हें घर पर ही वैक्सीन लगा रही थी। मंगलवार को भी 75 से ज्यादा मोबाइल वेन टीम सक्रिय रही और लोगों के पास पहुंची और वैक्सीन लगाई, जबकि 400 से ज्यादा सेंटर बनाए गए थे। कलेक्टर मनीषसिंह ने बताया कि टारगेट 28,07,559 का था। मंगलवार शाम 6 बजे तक कुल 28,08,212 को पहले डोज की वैक्सीन लगाकर टारगेट पूरा कर लिया गया।

खेतों और घरों में पहुंचकर लगाए टीके

जिले में वैक्सीन से वंचित लोगों को घर-घर जाकर प्रोत्साहित करने के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया था। अधिकारी गांव-गांव और खेत-खेत जाकर घरों में संपर्क कर रहे थे। पहले डोज का टारगेट पूरा करने के लिए गैर सरकारी संस्थाओं ने आकर्षक उपहार देने की घोषणा की थी। इसमें 29, 30 एवं 31 अगस्त को जिन लोगों ने पहला डोज लगाया उन्हें लकी ड्रा के माध्यम से आकर्षक पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट