Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, बुधवार को 40 हजार के पार हुआ आंकड़ा

Coronavirus: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। लगातार पांच दिनों से कोरोना केस 40 हजार से ज्यादा आए हैं। मंगलवार की राहत के बाद एक बार फिर बुधवार को आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच गया।

एक्टिव मामलों का प्रतिशत बढ़ा

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को कोरोना वायरस के 41,965 नए केस दर्ज किए गए हैं। पिछले 6 दिनों के आंकड़ों की यदि बात करें तो 5 दिन 40 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। पिछले कुछ समय से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 3,78,181 है। इसके साथ ही एक्टिव मामलों का प्रतिशत भी अब बढ़कर 1.15 हो गया है। एक दिन में 41,965 नए केस मिले हैं तो इस दौरान 33,964 लोग रिकवर हुए हैं।

रिकवरी रेट हुई कम

कुल मिलाकर एक ही दिन में कोरोना के सक्रिय मामलों में 8,000 के करीब इजाफा हो गया है। नए मामले बढ़ने से रिकवरी रेट भी कम होता जा रहा है। फिलहाल यह 97.51 पर्सेंट है, जो पहले 98 फीसदी तक पहुंच गया था। वीकली पॉजिटिविटी रेट भी 2.58 पर्सेंट हो गया है और डेली पॉजिटिविटी रेट 2.61 पर्सेंट है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट