Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IGNOU में ‘Agniveer’ के लिए कौशल आधारित B.A डिग्री पाठ्यक्रम शुरू, सेवा के दौरान मिलेगी स्नातक की डिग्री

ignou agniveer

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) द्वारा ‘अग्निपथ’ (Agnipath) योजना के तहत सेना में भर्ती हुए ‘अग्निवीरों’(Agniveer) के लिए कौशल-आधारित स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम (Skill Based Graduation Degree) शुरू किया गया है। इग्नू (IGNOU) ने इसके लिए तीनों सेनाओं के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

5 प्रोग्राम में पढ़ाई कर सकेंगे अग्रिवीर (Agniveer)

योजना के तहत पांच कार्यक्रम पेश किए गए हैं। इसमें बीएएएस(BAAS)- बैचलर ऑफ आर्ट्स (एप्लाइड स्किल्स), बीएएएसटीएम(BASTM)- बैचलर ऑफ आर्ट्स (एप्लाइड स्किल्स) पर्यटन प्रबंधन, बीएएएसएमएसएमई- बैचलर ऑफ आर्ट्स (एप्लाइड स्किल्स) एमएसएमई, बीसीओएमएएस- बैचलर ऑफ कॉमर्स (एप्लाइड स्किल्स) और बीएससीएएस- बैचलर ऑफ साइंस (एप्लाइड स्किल्स) शामिल हैं।

Ignou Launches graduation degree for Agniveer

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश के अनुरूप ये कार्यक्रम

ये कार्यक्रम अनुशासन-आधारित पाठ्यक्रमों और कौशल पाठ्यक्रमों का एक अनूठा मिश्रण हैं। कार्यक्रम में 120 क्रेडिट शामिल हैं, जिनमें से 60 क्रेडिट के पाठ्यक्रम इग्नू (IGNOU) द्वारा पेश किए जाते हैं, जबकि शेष 60 क्रेडिट सशस्त्र बलों द्वारा सेवाकालीन कौशल शिक्षा के रूप में पेश किए जाते हैं।

सशस्त्र बलों द्वारा पेश किए जाने वाले कौशल पाठ्यक्रमों को कौशल शिक्षा के लिए नियामक संस्था, राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (NCEVET) द्वारा अनुमोदित किया जाता है। ये कार्यक्रम कौशल शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा के एकीकरण के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश के अनुरूप भी हैं।

सेवा के बाद अग्निवीरों (Agniveer) की रोजगार क्षमता में होगा सुधार

इस पहल से अग्निवीरों को सेवा के दौरान स्नातक की डिग्री (Graduation Degree) प्राप्त करने में मदद मिलेगी और सेवा के बाद उनकी रोजगार (Employment) क्षमता में सुधार होगा। मंगलवार को इग्नू (IGNOU) परिसर में आयोजित एक समारोह में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के अग्निवीरों (Agniveer) के प्रवेश के लिए कार्यक्रम शुरू किए गए। इसे इग्नू (IGNOU) के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव और एयर मार्शल एसके झा ने लॉन्च किया। इस दौरान अग्निवीरों (Agniveer) के लिए डिजाइन किया गया एक विशेष प्रवेश पोर्टल भी शुरू किया गया। इस दौरान प्रो-वाइस चांसलर, स्कूलों और डिवीजनों के निदेशक, सभी क्षेत्रीय केंद्रों के क्षेत्रीय निदेशक (Regional Director) और भारतीय बल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Read More-

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट