Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बेरोजगारी भत्ता मिल रहा तो, अमेरिका में नहीं कर रहे लोग जॉब

अमेरिका में नही कर रहे लोग जॉब

अमेरिका. अमीर देशों में लॉकडाउन में ढील के बीच एक आर्थिक पहेली सामने आई है। अमेरिका में पैसे के खर्च में आए उफान से नौकरियों के अवसर बढ़े हैं। लेकिन, बहुत कम लोग इस समय नौकरी करना चाहते हैं। जबकि अमेरिका में 80 लाख से अधिक जॉब खाली हैं। अन्य देशों में भी कामगारों की कमी है। कई कंपनियां स्टाफ की भर्ती के लिए आकर्षक सुविधाएं दे रही हैं। वेतन बढ़ा दिए गए हैं।

सरकारी मदद की वजह से लोग काम करना नहीं चाहते

अमेरिका में व्यवसायी मानते हैं कि सरकार द्वारा 300 डॉलर (21,846 रुपए) हफ्ता बेरोजगारी भत्ता देने के कारण कामगारों की कमी हुई है। हालांकि, कई विशेषज्ञ नहीं मानते कि सरकारी मदद की वजह से लोग काम से कतरा रहे हैं। दूसरी जगह स्थिति अलग लगती है। स्वाभाविक है कि ब्रिटेन में बर्तन धोने वाले कामगार 100% वेतन के लिए हर दिन 12 घंटे गर्म किचन में खड़े रहने की बजाय 80% सरकारी वेतन लेकर खुश हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट