Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अगर आप भी प्रकृति का नजारा देखने पातालपानी जैसी जगह जाना चाह रहे हैं, तो हो जाइए सावधान।

अगर आप भी प्रकृति का नजारा देखने पातालपानी जैसी जगह जाना चाह रहे हैं, तो हो जाइए सावधान।

बारिश का मौसम शुरू हो गया है, बीते 2 दिन से रुक रुक कर बारिश हो रही है। साथ ही मौसम भी अच्छा हो रहा है। ऐसे में लोग वीकेंड पर प्राकृतिक नजरों को देखने जाते है। ऐसा ही कुछ अगर आप भी सोच रहे है तो पहले थोड़ा सोच लीजिए फिर इस तरह की जगहों पर जरिए। इंदौर सहित आस पास के गावों में बारिश से आस पास के झरने बह निकले है।

इंदौर के पास ही पातालपानी में भी पानी का स्तर बढ़ गया है जो काफी मनमोहक दृश्य होता हैं। जिसको देखने के लिए वीकेंड पर काफी लोगो के जाने का अनुमान है। पर चिंता की बात यह है की पातालपानी के आसपास ही बाग मूमेंट भी मिला है

बता दे की जंगल के इस रास्ते पर सात किलोमीटर दूर बडगोदा नर्सरी के पास बाग के पंजे के निसान मिले है। हाल ही में पास के मालेंडी क्षेत्र में एक बुजुर्ग इस बाग का शिकार हुए है। ऐतिहातन पूरे इलाके में अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही लोगो को फिलहाल पातलपानी नहीं जाने की हिदाकत भी दी गई है।

अगर आप भी प्रकृति का नजारा देखने पातालपानी जैसी जगह जाना चाह रहे हैं, तो हो जाइए सावधान।
अगर आप भी प्रकृति का नजारा देखने पातालपानी जैसी जगह जाना चाह रहे हैं, तो हो जाइए सावधान।

बारिश से आसपास के झरने भी बहाने लगे है और साथ ही लोगो का इन जगहों पर आना जाना भी शुरु हो गया है।चुकी मालेंडी क्षेत्र में अभी बाग का मूमेंट है और पातालपानी भी मालेंडी क्षेत्र में आता है। पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने जगह जगह स्लोगन लिख कर लगवाए है ।की यहा वन्य जीवों का मुवमेंट है कृपया आगे न जाए। ये चेतावनी वन विभाग की तरफ से दी जा रही है।

जंगल में घूमने और झरनों में जाने पर कई बार हादसे हो जाते है। बावजूद इसके पर्यटक वहां छुट्टियां मनाने पहुंचते है इसलिए वन विभाग ने पर्यटन स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी। महू फॉरेस्ट रेंजर वैभव उपाध्याय ने बताया कि अगले कुछ दिनों में बारिश की वजह से वन्यप्रणियो की हलचल कम हो सकती है। जब तक की हमे वन्यजीवो के विचरण की सूचना मिलती रहेगी तब तक लोगो से निवेदन है की इस क्षेत्र में ना आए। क्युकी इस इस समय इस वन्य क्षेत्र में जाना, जान को जोखिम में डालने जैसा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट