////

पति की प्रेमिका को समझाने गई पत्नी तो उसने दिया ऐसा जवाब

शिकायतकर्ता का कहना है कि वह पहले भी पुलिस में शिकायत कर चुकी है।

उज्जैन। उज्जैन में पति के अवैध संबंधों को लेकर पत्नी और प्रेमिका के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। झगड़े में प्रेमिका ओर उसकी बेटी ने महिला को ब्लेड मारकर  घायल कर दिया । आरोप है कि पिछले दो साल से पति और प्रेमिका के बीच अवैध संबंध चल रहा है। मोबाइल पर दोनो की घंटों बातचीत होती रहती है इससे मामले का  खुलासा हुआ। उसके बाद पत्नी जब प्रेमिका को समझाने घर पर गई थी, तो उसके ऊपर हमला कर दिया।  पीड़ित महिला ने कई बार थाने पर आवेदन भी दिए है । लेकिन पुलिस पीड़ित महिला से सबूत मांगते थे। उज्जैन के नीलगंगा थाने का मामला। 

पति के अफेयर से परेशान पत्नी

फरियादी अपने पति के अफेयर के चलते परेशान है। करीब 2 साल से अमरदीप नगर में रहने वाली महिला का  उसके पति से अफेयर चल रहा है। महिला फरियादी के पति से करीब 10 साल बड़ी है। पति के अफेयर के चलते कई बार घर में कहासुनी हुई  है पति ने प्रेमिका को एक घर किराये पर दिलवा रखा है। पति की इन्ही हरकतों पर निगरानी रखते हुए मोबाईल चेक किया तो घंटो चर्चा के फोन कॉल मिले।पत्नी ने जब पति से घण्टों फोन कॉल की चर्चा की कही तो उसने मारपीट शुरू कर दी ।

प्रेमिका ने किया पत्नी पर हमला

जिसके बाद पत्नी प्रेमिका के पास पहुंची और से समझाने लगी इसी बीच दोनों में विवाद हुआ विवाद इतना बढ़ा की प्रेमिका की बेटी घर में से ब्लैड लेकर आई और फरियादी के दोनों हाथों पर ब्लेड मार दी जिससे वह घायल हो गई।  घायल  के दोनों हाथों में गंभीर घाव हो गए।  शिकायतकर्ता ने बताया कि पिछले कई दिनों से पति और प्रेमिका का अफेयर चल रहा था । आज वह प्रेमिका को समझाने गई थीं तो उनकी बेटी ने और उसने ब्लेड से वार कर दिया पुलिस को भी कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ।वही पूरे मामले में एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि पूर्व में महिला ने शिकायत की थी कि इसके बाद पति को समझाइश दी गई थी ।