Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मामूली विवाद के बाद दंपति को सैकड़ों लोगों ने घेरकर पीटा

विवाद

असामाजिक तत्वों ने किया पुलिस पर पथराव, दूसरे थानों की पुलिस ने पहुंचकर संभाली स्थिति

भोपाल – शहर में मामूली बात पर शुरू हुए विवाद ने रविवार रात बड़ा रूप ले लिया और मामला सांप्रदायिक तनाव तक जा पहुंचा। इसके बाद पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। इस बीच वर्ग विशेष के लोगों ने पथराव भी किया। मामला नियंत्रण से बाहर होता देख वरिष्ठ अफसरों को अन्य थानों का बल बुलवाकर असामाजिक तत्वों को खदेड़ना पड़ा।

दरअसल, रात करीब नौ बजे गौतम नगर में मिलेट्री पुलिया के पास एक दंपति की बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई थी। इसके बाद हुई कहासुनी के बीच एक विशेष समुदाय के युवक ने अपने परिचितों और रिश्तेदारों को बुला लिया। देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। इन लोगों ने दंपति के साथ जमकर मारपीट की। घटना की सूचना मिलने पर थाने से पुलिस बल उन्हें बचाने पहुंचा। इस पर विशेष समुदाय के युवकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके बाद आसपास के थानों के बल के साथ कंट्रोल रूम से पुलिस बल और अधिकारियों ने पहुंचकर लोगों को खदेड़ा और मामले को शांत कराया।

एफआईआर को लेकर भी शुरू कर दिया था विरोध
पुलिस ने घायल को गौतम नगर थाने की बजाय टीला थाने भेजकर एफआईआर कराई है। हालांकि सूचना के बाद टीला थाने में भी कई लोग एकत्रित हो गए कि एफआईआर न की जाए।

यह था मामला
गौतम नगर पुलिस के अनुसार सौरव सौदा इतवारा में रहता है। उसका साला नारियलखेड़ा में रहता है। साले के बेटे का जन्मदिन था। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे सौरव पत्नी के साथ नारियल खेड़ा जा रहा था। मिलेट्री पुलिस के पास सामने से आ रहे एक युवक की बाइक से सौरभ की गाड़ी टकरा गई। इसके बाद विवाद शुरू हो गया। घटना स्थल के पास विशेष समुदाय की कई बड़ी बस्तियां हैं, लोग एक साथ सड़कों पर उतर आए और दंपति को पीटा। सूचना के बाद सौरभ के ससुराल के लोग भी एकत्रित होने लगे, इसी बीच पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़कर मामला शांत कराया।

तलवार मारने का आरोप
सौरव के भाई ने बताया कि पैर में आरेपियों ने तलवार भी मारी है, हालांकि पुलिस ने तलवार मारने की पुष्टि नहीं की है। टीला पुलिस ने फरियादी सौरव सौदा का मेडिकल कराने के बाद मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट